NEET पास कराने के लिए हुआ था 50 लाख में सौदा

Youth India Times
By -
0

साल्वर बैठाकर परीक्षा दिलाने वाली छात्रा और पिता गिरफ्तार
वाराणसी। वाराणसी में पकड़े गए NEETसाल्वर गैंग के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने सॉल्वरह गैंग से डील करने वाली हिना और उसके पिता गोपाल विश्वास को गिरफ्तार कर लिया है। हिना को दाखिला दिलाने के एवज में 50 लाख में सौदा हुआ था। पुलिस ने पिता और बेटी दोनों को कोर्ट में पेश किया। वहां से जेल भेज दिया गया।
वाराणसी में सारनाथ के एक स्कूल में 12 सितंबर को एनईईटी परीक्षा में सॉल्वर गैंग की धांधली का मामला सामने आया था। पुलिस ने परीक्षा केंद्र से ही हिना विश्वास की जगह परीक्षा दे रही बीएचयू की बीडीएस की छात्रा जूली कुमारी और उसकी मां बबीता देवी को गिरफ्तार किया था। उसके बाद से लेकर अब तक इस प्रकरण में सॉल्वर गैंग के सरगना नीलेश सिंह उर्फ पीके सहित 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। त्रिपुरा के धलाई जिले के एडीसी साउथ कचुचारा निवासी गोपाल विश्वास ने बताया कि वह मेडिकल स्टोर चलाता है। वह अपनी बेटी हिना को डॉक्टर बनाना चाहता था। जूली का एडमिशन एमबीबीएस में कराने के लिए उसने त्रिपुरा के ही प्रदीप्त भट्टाचार्य और मृत्युंजय देवनाथ से संपर्क किया। उन दोनों ने नीलेश उर्फ पीके और डॉ. ओसामा शाहिद से 50 लाख रुपए में सौदा तय कराया। एडवांस में पांच लाख रुपए प्रदीप्त, मृत्युंजय और नीलेश उर्फ पीके के बैंक अकाउंट में जमा किया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)