हिस्ट्रीशीटर रणधीर सिंह की 60 करोड़ की प्रापर्टी जब्त

Youth India Times
By -
0

गोरखपुर। अपराधियों व माफियाओं पर चल रही सख्ती के क्रम में जिला प्रशासन ने हिस्ट्रीशीटर रणधीर सिंह पर बड़ी कार्रवाई की है। शाहपुर इलाके के हिस्ट्रीशीटर रणधीर की करीब 60 करोड़ की संपत्ति जिलाधिकारी ने अपने कोर्ट के जरिए जब्त कर ली है। जब्ती के आदेश का तत्काल प्रभाव से पालन कराकर न्यायालय को सूचित करने को कहा है। डीएम ने जिन संपत्तियों को जब्त करने का आदेश दिया है, उनमें मेडिकल रोड पर एचएन सिंह चौराहे के पास स्थित होटल, मैरेज लॉन, मकान और दुकान शामिल हैं।
दरअसल, कुछ महीने पहले तत्कालीन डीएम के विजयेंद्र पांडियन ने गैंगस्टर एक्ट के अपराधी शाहपुर निवासी रणधीर सिंह की चल-अचल संपत्ति को कुर्क करने का आदेश दिया था। आदेश के बाद रणधीर सिंह ने जिलाधिकारी को एक आवेदन पत्र देकर अनुरोध किया था कि बारिश का महीना चल रहा है, ऐसे में भवनों में रखा सामान खराब हो जाएगा। इसलिए कुछ महीने के लिए मोहलत दे दी जाए। इस आवेदन पर तत्कालीन जिलाधिकारी ने मोहलत देते हुए कहा था कि भवन सिर्फ सामान के रख-रखाव के लिए छोड़ा जा रहा है। इसमें किसी भी प्रकार से कोई निर्माण अवैध होगा। रणधीर ने मौका देख उन्हीं भवनों पर निर्माण शुरू करा दिया। इसकी जानकारी होने पर पुलिस और अभियोजन ने वर्तमान डीएम विजय किरन आनंद को रिपोर्ट दी कि जिन भवनों को जब्त किया जा चुका है उन पर निर्माण की कार्रवाई चल रही है। रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने अंतिम रूप से पूर्व में जब्त हुईं सभी संपत्तियों को अंतिम रूप से जब्त करने का आदेश किया है। साथ ही कहा कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा और इस पर तत्काल अमल कराते हुए न्यायालय को सूचित करें।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)