आजमगढ़: विकास कार्यों के लिए जनपद हमारी प्राथमिकताओं में-केशव मौर्या

Youth India Times
By -
0

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने 60 सड़क परियोजनाओं का किया लोकार्पण/शिलान्यास
आजमगढ़। उपमुख्यमंत्री उ0प्र0शासन, केशव प्रसाद मौर्य जी द्वारा पूर्वांचल डिग्री कॉलेज रानी की सराय आजमगढ़ में लोक निर्माण विभाग की रु0 454.89 करोड़ की 242 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास का दीप प्रज्वलन कर किया गया.जिसमें 128 कि0मी0 की 60 सडक परियोजनाओं का लोकार्पण जिसकी लागत रु0 242.98 करोड़, 182 किमी0 की 182 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास जिसकी लागत 211.89 करोड शामिल है.
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि विकास कार्याे के लिए आजमगढ़ हमारी प्राथमिकताओं में है. हमारी सरकार ने आजमगढ़ को महाराजा सुहेलदेव के नाम से विश्वविद्यालय दिया. हमारी सरकार गरीब से भेदभाव नहीं करती, जो योजनायें जिनके लिए बनती है, उनको उन योजनाओं का लाभ मिलता है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाया गया एवं पात्र लाभार्थियों को शौचालय, बिजली, आवास, गैस कनेक्शन, निःशुल्क गोल्डन कार्ड (रु0 5 लाख की वार्षिक स्वास्थ्य बीमा) आदि योजनाओं से लाभान्वित किया गया.
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस माह 12 दिसंबर तक प्रति यूनिट 5 किग्रा निःशुल्क राशन और दिया जाएगा एवं अंत्योदय कार्ड धारकों को एक पैकेट में दाल, चीनी, नमक, तेल 1-1 किग्रा दिया जाएगा.पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को चीनी छोड़कर दाल, नमक, तेल 1-1 किग्रा दिया जाएगा.उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पात्र किसानो रु0 6000 की वार्षिक धनराशि भी दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में पूरे देश में सड़कों का जाल बिछाया है, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के बन जाने से अब लखनऊ की दूरी घट गई है. उप मुख्यमंत्री जी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि लोकार्पण/शिलान्यास का पत्थर अपने निर्धारित स्थान पर तत्काल लगवा दें. तमिलनाडु के कुन्नूर में सीडीएस बिपिन रावत व उनकी पत्नी सहित अन्य सैन्य अधिकारियों के हेलीकाप्टर दुर्घटना में शहीद होने पर उप मुख्यमंत्री जी द्वारा आजमगढ़ की धरती से श्रद्धांजलि अर्पित किया गया.
इस अवसर पर विधायक फूलपुर पवई अरुण कांत यादव, बीजेपी जिला अध्यक्ष आजमगढ़ ध्रुव सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य अखिलेश मिश्र उर्फ गुड्डू, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय, जयनाथ सिंह, जूही श्रीवास्तव, विभा बरनवाल, महामंत्री पवन सिंह, राकेश, अवनीश मिश्रा, विजय नारायण शर्मा, माला द्विवेदी, दुर्ग विजय यादव, लक्ष्मण मौर्य, खंडेश्वर राय, पूर्वांचल डिग्री कॉलेज के प्रबंधक पंकज मिश्रा सहित अनेक जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे.

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)