आजमगढ़: जानलेवा पेड़ ने ली एक और जान, ग्रामीणों ने किया जमींदोज

Youth India Times
By -
0

अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई, चालक की मौत
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र में टुन्डवल गांव के पास स्थित जानलेवा पेड़ ने गुरुवार की रात एकबार फिर 22वर्षीय युवक की जान ले ली। इस हादसे से एक सप्ताह पूर्व इसी पेड़ से टकरा कर एक अन्य व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। जानलेवा साबित हो चुके इस पेड़ को क्षेत्र के लोगों ने शुक्रवार को पुलिस की मौजूदगी में काट कर गिरा दिया।
निजामाबाद क्षेत्र के चांदपुर खालसा ग्राम निवासी लालचंद का 22वर्षीय पुत्र अरविंद गुरुवार की शाम मिर्जापुर ब्लाक से निजामाबाद की तरफ जा रहा था। रास्ते में टुन्डवल गांव स्थित पेट्रोल पम्प के पास सड़क किनारे लटक रहे शीशम के पेड़ से बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गई। इस हादसे में अरविंद गंभीर रूप से घायल हो गया। सरकारी एंबुलेंस से घायल युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक अरविंद चार भाइयों में सबसे छोटा तथा आजिविका चलाने के लिए मजदूरी करता था। कमाऊ पुत्र की असमय मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बताते हैं कि जानलेवा साबित हो चुके इस शीशम के पेड़ से टकराकर अब तक सैकड़ों लोग घायल हो चुके हैं। एक सप्ताह पूर्व भी इसी पेड़ से टकराकर एक मौत हुई थी। उस पेड़ को जब गांव वाले काटना चाह रहे थे तो निजामाबाद पुलिस पेड़ को काटने नहीं दे रही थी। उसी पेड़ से टकराकर एक और मौत हो जाने के बाद मुकामी पुलिस की आंखें खुली और शुक्रवार को ग्रामीणों ने पेड़ को काट गिराया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)