आज़मगढ़: कल जनपद में सड़क मार्ग रहेगा परिवर्तित

Youth India Times
By -
0

वाराणसी, जौनपुर सड़क पर आवागमन रहेगा परिवर्तित
पढ़िए रूट डायवर्जन का पूरा विवरण
आजमगढ़। कल आजमगढ़ जनपद में उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य के आगमन को लेकर यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न मार्गों का डायवर्जन किया गया है। वाराणसी और जौनपुर सड़क पर मार्ग पर आने वाले भारी वाहनों को मुहम्मदपुर मोड़ से फरिहां, निजामाबाद, तहबरपुर, मंदुरी, कंधरापुर, भंवरनाथ चौराहा होते हुए गंतव्य को भेजा जाएगा। गोरखपुर और आजमगढ़ से वाराणसी व जौनपुर जाने वाले वाहन पुराने रास्ते से जाएंगे।
इसी तरह उपमुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर पहंुचने के लिए मुबारकपुर व उसके आस-पास से पहुंचने वाले वाहन हाइडिल चौराहा से छतवारा, ऊंचीगोदाम तिराहा से होते हुए अपने गन्तव्य को जाएंगे। सदर विधानसभा से जाने वाले वाहन बेलइसा पुल से सेमराहा अंडरपास से बांए मुड़कर हाईवे होते हुए जलालपुर से कार्यक्रम स्थल जाएंगे। रानी की सराय व आस-पास के क्षेत्रों से जाने वाले वाहन सेमराहा अंडरपास से दांए मुड़कर हाईवे होते हुए जलालपुर से कार्यक्रम स्थल को जाएंगे। वाराणसी-जौनपुर मार्ग से कार्यक्रम में आने वाले वाहन मुहम्मदपुर तिराहा से कोटिला से हाईवे होते हुए जलालपुर अंडरपास से दाहिने मुड़कर कार्यक्रम स्थल को जाएंगे। एएसपी सुधीर जायसवाल ने बताया कि वाराणसी और जौनपुर मार्ग पर एक ही तरफ से रूट डायवर्ट किया गया है। इससे फायदा यह होगा कि एक तरफ से ही वाहन जाएंगे, तो कहीं जाम की समस्या नहीं आएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)