आजमगढ़: स्थानांतरण को लेकर लामबंद हुए विद्युत अभियंता

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। जनपद के विद्युत विभाग में तैनात तीन सहायक अभियंताओं का अचानक स्थानांतरण किए जाने का विरोध शुरू हो गया है। विद्युत अभियंता संगठन ने इसे मनमाना पूर्ण कार्रवाई करार दिया है। इस बात को लेकर लामबंद हुए अभियंताओं ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर मुख्य अभियंता (वितरण) कार्यालय परिसर में ध्यानाकर्षण आंदोलन की शुरुआत करते हुए गेट मीटिंग की। आंदोलित विद्युत अभियंताओं को संबोधित करते हुए संगठन के नेताओं ने कहा कि विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा मनमानीपूर्ण तरीके से किये गए स्थानांतरण का संगठन विरोध करता है। स्थानांतरित किए गए सहायक अभियंताओं में इं. अमित पोपले, इं. विनोद यादव एवं इं.राधेश्याम चौहान के समर्थन में विद्युत कर्मचारी संगठन ने भी अपना समर्थन दिया है। ऐसे में यदि स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से निरस्त नहीं किया गया तो 8 दिसंबर से इसके विरोध में विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति के बैनर तले जिले के समस्त विद्युत कर्मचारी सरकारी कार्यों से विरत रहकर स्थानांतरण निरस्त किए जाने तक आंदोलन करेंगे। ऐसे में किसी भी समय जिले की विद्युत व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। गेट मीटिंग में संघर्ष समिति के संयोजक प्रभुनारायण प्रेमी, कर्मचारी नेता राजनारायण सिंह, धर्मू प्रसाद यादव, जयप्रकाश यादव, अखिल पांडेय, वेदप्रकाश यादव,आशुतोष यादव, आकाश गुप्ता, आशेष सिंह,चंदन यादव, निखिल शेखर सिंह समेत तमाम कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)