आजमगढ़: लखनऊ जा रही जनरथ बस पेड़ से टकराई, एक की मौत दर्जनभर यात्री घायल

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आज़मगढ़। जिले से यात्रियों को लेकर लखनऊ जा रही जनरथ बस लखनऊ जिले के गोसाईंगंज थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में जिले के चार यात्रियों समेत दर्जन भर लोग घायल हो गए जबकि गाजीपुर जिला निवासी एक यात्री की मौत हो गई। रोडवेज बस में लगभग 60 यात्री सवार थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना के समय जनरथ बस को कंडक्टर राजकुमार चला रहा था जबकि ड्राइवर राम प्रताप सैनी सो रहा था। बस लखनऊ जिले के गोसाईंगंज थाना अंतर्गत ग्राम बांसगांव के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। सकुशल रहे यात्रियों को अन्य बसों से गंतव्य की ओर रवाना किया गया। घायलों में नदीम अहमद (उम्र 40 वर्ष) व कसीम अहमद (उम्र 36 वर्ष) पुत्रगण मुमताज निवासी मोहल्ला बाजबहादुर शहर आजमगढ़, अनिल गुप्ता (उम्र 45 वर्ष) पुत्र सुभाष गुप्ता निवासी हरिवंशपुर थाना सिधारी, विवेक कुमार गुप्ता (उम्र 38 वर्ष) पुत्र सीताराम निवासी कस्बा बिलरियागंज जिला आजमगढ, रोहित यादव (उम्र ४० वर्ष) पुत्र रामजीत यादव निवासी शहर जिला सीतापुर, कमला देवी (उम्र 55 वर्ष) पत्नी उदयभान निवासी शहर जनपद लखीमपुर, विनोद कुमार (उम्र 39 वर्ष) पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी लगंड़पुर छावनी जनपद गाजीपुर अस्पताल में उपचाराधीन हैं। दुर्घटना में बीरबल कुमार (उम्र 46 वर्ष) पुत्र मितलूराम निवासी लंगडपुर छावनी लाइन जनपद गाजीपुर की मौत हो गई। शव को मोर्चरी रूम में रख इसकी सूचना मृतक के परिजनो को दी गई है। पुलिस परिजनों के आने का इंतजार कर रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)