आजमगढ़: निरीक्षण के दौरान एसपी ने मातहतों संग किया भोजन, आह्लादित दिखे आरक्षी

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य गुरुवार की देर शाम अचानक जहानागंज थाने पर निरीक्षण करने पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने थाना कार्यालय में रखे समस्त अभिलेख जिसमें अपराध रजिस्टर, आदेश बुक (न्यायालय), जनसुनवाई रजिस्टर आदि का निरीक्षण करते हुए थाने के मुंशी को अभिलेखों को समयानुसार दुरुस्त करने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने थाने पर मौजूद मातहतों को अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर व गुंडा एक्ट की त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान एसपी अनुराग आर्य ने थाने के समस्त कर्मचारियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना। साथ ही बीट की कार्यप्रणाली अभिसूचना एवं मुखबिर तंत्र को मजबूत रखने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने पूर्व में हुई हत्या, डकैती, लूट, नकबजनी एवं महिला संबंधी अपराधों में शामिल अपराधियों के खिलाफ गुंडा व गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करने के साथ ही अभ्यस्त अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने तथा गैंग पंजीकृत करने का निर्देश दिया। पुलिस कप्तान ने थाना प्रभारी से ऐसे अपराधी जिनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई हुई हो, उन अपराधियों द्वारा अपराध के बल पर अर्जित की गई चल व अचल संपत्तियों का पता लगाकर जब्ती करण की कार्रवाई करने को कहा। क्षेत्र में हाल में हुई लूट की घटनाओं के अनावरण के लिए एसपी सिटी के पर्यवेक्षण में थानाप्रभारी जहानागंज की टीम गठित की गई। पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी सदर को निर्देशित किया कि उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित कर्मचारियों को योग्य चिकित्सक की देखरेख में इलाज की पूरी व्यवस्था कराई जाए। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर में स्थित भोजनालय में आरक्षियों संग भोजन करते हुए उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने मातहतों की समस्याओं के निदान हेतु स्वयं द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर (8933 077 075) पर संपर्क कर अपनी समस्या से अवगत कराने की बात कह कर थाने से विदा लिया। पुलिस अधीक्षक के इस मृदुल व्यवहार से थाने के कर्मचारी आह्लादित नजर आए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)