आजमगढ़: प्रतियोगिता में पर्यावरण संरक्षण सहित पौष्टिक खाद्य उत्पादन करने हेतु किया गया प्रशिक्षित

Youth India Times
By -
0

प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं को किया गया पुरस्कृत
नन्द एकेडमी महिला महाविद्यालय रोहुआ मुस्तफाबाद आजमगढ़ में निबंध स्लोगन पेंटिंग एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन


आजमगढ़। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र कोटवा आजमगढ़ द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन परियोजनातर्गत मोबिलाइजेशन ऑफ कॉलेज स्टूडेंट के अंतर्गत नन्द एकेडमी महिला महाविद्यालय रोहुआ मुस्तफाबाद आजमगढ़ के छात्राओं के साथ निबंध स्लोगन पेंटिंग एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य बिंदु इनसीटू पराली का व्यापक प्रबंधन कर पर्यावरण संरक्षण सहित मृदा उर्वरता बढाकर रासायनिक उर्वरकों के कम प्रयोग पर बढ़ावा देकर पौष्टिक खाद्य उत्पादन करने हेतु प्रशिक्षित भी किया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहीं कालेज के डेढ़ सौ से अधिक छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में रीती यादव, प्रीति यादव, मीनू सरोज व नेहा सरोज ने प्रथम एवं अनीता, प्रीती, विभा द्वितीय तथा अंशिका, संध्या, लक्ष्मीना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ आर के सिंह ने प्रबंधक सच्चिदानंद यादव एवं प्राचार्य डॉ बृजेश कुमार मौर्य ने छात्राओं के पुरस्कार प्राप्त करने पर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस
अवसर पर केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ रणधीर नायक, गौरव वर्मा महात्मा गांधी नेशनल फेलो, संजय गुप्ता एफसीए सहित कालेज के स्टाफ गीतांजलि यादव, श्वेता कुमारी, रविंद्र मौर्य, सूरज राजभर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)