आजमगढ़: फरिहा चौकी प्रभारी ने 25 दो पहिया वाहनों का किया ई चालान

Youth India Times
By -
0

बेवजह और बिना मास्क लगाये घर से बाहर न निकले-राजेन्द्र प्रसाद सिंह
रिपोर्ट-रमेश यादव
आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र के चकिया मोड़ पर फरिहा चौकी प्रभारी राजेंद्र प्रसाद सिंह अपने हम राहियो के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें 25 दो पहिया वाहनों का चालान किया गया तथा कई चार पहिया वाहनों की भी चेकिंग की गई।
फरिहा चौकी इंचार्ज राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि बिना हेलमेट के वाहन न चलाएं। हेलमेट आपके जीवन की रक्षा करता है। उन्होंने कोरोना के नये वेरिएंट ओमीक्रोन के बारे में भी बताते हुए कहा कि एक नया वायरस आ गया है जो कोरोना वायरस से भी खतरनाक है इसलिए बिना मास्क के व बिना वजह घर से बाहर न निकले और सरकार के नियमों का पालन करें।
इस मौके पर फरिहा चौकी प्रभारी राजेंद्र प्रसाद सिंह, कांस्टेबल रोहित यादव, सुरेश यादव, सत्यम सिंह, धर्मेंद्र कुमार ,महिला कांस्टेबल पुष्पलता सिंह, सुमन पासवान आदि प्रशासन के लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)