आजमगढ़: 17 स्वर्ण पदक जीतकर आजमगढ़ की टीम ने प्रथम स्थान पर जमाया कब्जा

Youth India Times
By -
0

अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी बबिता फोगाट ने किया खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन

राज्यस्तरीय पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में आजमगढ़ प्रथम, मऊ द्वितीय व लखनऊ व आगरा संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर

आजमगढ़। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के क्रीड़ा विभाग आवासीय परिसर में विश्वविद्यालय व पेंचक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित चौथी राज्यस्तरीय पेंचक सिलाट चैंपियनशिप-2021 के दूसरे दिन अंतरराष्ट्रीय महिला कुश्ती खिलाड़ी, ओलम्पियन, एशियन व कामनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता व अर्जुन अवार्डी श्रीमती बबिता फोगाट ने मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित होकर के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

उन्होंने कहा कि सभी लड़कियों को किसी न किसी खेल में जरूर प्रतिभाग करना चाहिए। पेंचक सिलाट आत्मरक्षा के लिए बहुत ही अच्छा खेल है, युवाओं को अपने लक्ष्य का निर्धारण कर उसको पाने के किये नींद त्यागकर अपना लक्ष्य पाने के लिए बेजोड़ मेहनत करनी पड़ेगी। पेंचक सिलाट खेल में युवाओं को अपार संभावनाएं हैं, खासकर बालिकाओं को पेंचक सिलाट मार्शल आर्ट्स का प्रशिक्षण जरूर लेना चाहिए।

पेंचक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के महासचिव सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश से 25 जनपदों के लगभग 300 खिलाड़ी इस चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर रहें हैं, स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने के लिए किया जाना है, भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या खेलों के लिए भी अब जानी जाएगी, प्रतिवर्ष यहाँ प्रतियोगिताओं का आयोजन कर यहां के खेल प्रतिभा को निखारा जाएगा, बबिता फोगाट जी की तरह उत्तर प्रदेश की सभी बालिकाएं देश का नाम रोशन करें ऐसे प्रशिक्षण की व्यवस्था किया जा रहा है।

इस चैंपियनशिप में आजमगढ़ की टीम ने 17 स्वर्ण पदक जीतकर प्रथम स्थान पर कब्जा जमाया, वहीं 7 स्वर्ण पदक जीतकर मऊ दूसरे व 5 स्वर्ण पदक के साथ लखनऊ व आगरा संयुक्त रुप से तीसरे स्थान पर रहीं। क्रीड़ा प्रभारी उप खेल सचिव डॉ मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया व विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

समापन समारोह में  मुख्य रूप से इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ के अध्यक्ष श्री विकास सिंह, प्रदेश महामंत्री भाजयुमों उत्तर प्रदेश हर्षवर्धन सिंह, महंत राजू दास जी महाराज, महंत जनार्दन दास जी,ब्लॉक प्रमुख अभिषेक सिंह, चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर ए०पी० सिंह,  विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री उमानाथ, वित्त अधिकारी श्री चयन कुमार मिश्रा, प्रोफेसर हिमांशु शेखर सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष श्री जसपाल सिंह, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व महासचिव श्री सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, एसोसिएट प्रोफेसर श्री तरुण सिंह गंगवार, रेफ़री ज्ञानेंद्र चौहान, रामजीत ऋषि, डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज हरिओम रावत,  डॉ किरण कश्यप, कुमार मंगलम, अभिलाषा सिंह सहित सैकड़ों खिलाड़ी व प्रशंसक उपस्थित रहें।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)