शिवपाल ने अखिलेश को दी हिदायत

Youth India Times
By -
0

एक हफ्ते में लें गठबन्धन या विलय पर निर्णय, नहीं तो लखनऊ में होगा सम्मेलन
लखनऊ, 22 नवंबर। समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव का 83वां जन्मदिन सैफई मनाया जा रहा है, जहां मुलायम के भाई और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव मौजूद रहें। इस दौरान उन्होंने यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि हमने सपा से गठबंधन की बात कही है। मैंने अखिलेश यादव से केवल 100 सीटों की ही मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी से कहा कि सर्वे कराने का बाद हमारे जीतने वाले प्रत्याशियों को ही टिकट दें। जन्मदिन के अवसर पर जनता को संबोधन करने के दौरान शिवपाल ने कहा कि एकता में जितना ताकत है उतना बिखराव में नहीं है। सभी लोग चाहते हैं कि हम एक साथ चुनाव लड़े। इतना ही नहीं शिवपाल ने ये भी कह दिया कि गठबंधन न कर सको तो विलय ही कर लो। हालांकि इसके बाद उन्होंने कड़ा रुख भी अपनाया और सपा को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एक हफ्ते में गठबंधन नहीं हुआ तो वह लखनऊ में सम्मेलन करेंगे। उन्होंने समाजवादी पार्टी को इस मामले पर जल्द से जल्द फैसला करने की सलाह भी दी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)