आजमगढ़: वित्तीय संस्था में हुई चोरी का खुलासा, कर्मचारी सहित दो गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0


चुराए गए रुपए व सामान बरामद
कर्ज में डूबे कर्मचारी ने साथी संग दिया था घटना को अंजाम
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। कंधरापुर थाने की पुलिस ने बीते 18 नवंबर की रात भंवरनाथ चौराहे के पास स्थित वित्तीय संस्था में हुई चोरी का खुलासा करते हुए संस्था में कार्यरत कर्मचारी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने संस्था से चुराए गए सारे रुपए, डीवीआर मशीन व अन्य सामानों के साथ घटना में प्रयुक्त औजार भी बरामद किया है।
कंधरापुर थाना क्षेत्र में भंवरनाथ चौराहे के समीप स्थित एक निजी अस्पताल के भवन में काशी गोमती ग्रामीण निधि लिमिटेड नाम की वित्तीय संस्था स्थित है। उक्त संस्था में बीते 18 नवंबर की रात ताला तोड़कर चार लाख सोलह हजार नौ सौ सत्तर रुपयों के साथ ही संस्था में सुरक्षा के लिए लगाई गई डीबीआर मशीन व अन्य सामान चोरी चले गए। इस संबंध में संस्था में कार्यरत रविप्रकाश तिवारी पुत्र सूबेदार तिवारी निवासी ग्राम इटौरा थाना अहरौला द्वारा स्थानीय थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। घटना को चुनौती के रूप में लेते हुए पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कंधरापुर थानाप्रभारी कमलनयन दुबे को घटना के सफल अनावरण हेतु निर्देशित किया। पुलिस संस्था में कार्यरत कर्मचारियों पर निगाह रखने लगी। रविवार को थाना प्रभारी कमलनयन दुबे को सूचना मिली की चोरी की घटना में शामिल दो युवक शहर से बिलरियागंज की ओर जा रहे हैं। पुलिस ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए क्षेत्र के नामदारपुर से कीरतपुर जाने वाले मार्ग पर बाइक सवार दो युवकों को घेरकर उन्हें काबू में कर लिया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से चुराए गए सारे रुपए, डीवीआर मशीन, सेल फोन, घटना में प्रयुक्त औजार के साथ ही पल्सर बाइक बरामद कर लिया। इस मामले में पकड़े गए आरोपियों में अरविंद राय पुत्र नरसिंह राय महाराजगंज थाना क्षेत्र के सूरजीपुर गांव का निवासी बताया गया है। आरोपी अरविंद राय संस्था में कार्य करता है। हाल ही में उसकी शादी हुई है। जिसके चलते वह दो लाख रुपए कर्ज लेने से परेशान था। कर्ज में डूबे अरविंद राय ने मुक्ति पाने के लिए अपने गांव के ही मित्र मोहम्मद साजिद पुत्र एखलाक को अपनी योजना में शामिल किया। कर्ज से परेशान साजिद की सहमति के बाद दोनों ने संस्था में चोरी की योजना बनाई। योजना के अनुसार बीते 18 नवंबर की रात इन दोनों ने घटना को अंजाम देते हुए 416970 रुपए के साथ ही वहां सुरक्षा के लिए लगे सीसी टीवी कैमरे की डीबीआर मशीन व अन्य सामानों पर हाथ साफ कर दिए। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने कबूल किया कि पुलिस की निगहबानी के भय से वह दोनों चुराए गए रुपयों को ठिकाने लगाने के लिए बिलरियागंज क्षेत्र में जा रहे थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)