आजमगढ़ : डीजे की धुन पर डांस नहीं चले लात घूसे

Youth India Times
By -
0

दुल्हन के चचेरे भाई समेत सात घायल
बड़े बुजुर्गों के हस्तक्षेप के बाद हुई विवाह की रस्म अदायगी
आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के कठैचा गांव में बुधवार की रात बारात आई थी। डीजे पर डांस को लेकर घराती-बराती आपस में भिड़ गए। इस दौरान जम कर लाठी-डंडे चले, जिसमें दुल्हन के चचेरे भाई समेत चार लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाठी भांज कर लोगों को खदेड़ा। बड़े-बुजुर्गो के हस्तक्षेप के बाद किसी तरह विवाह की रस्म पूरी करायी गई। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
जीयनपुर कोतवाली के मनिकाडीह गांव से एक बारात कठैचा गांव आई थी। द्वारपूजा के दौरान घराती-बराती डीजे पर डांस कर रहे थे। इसी दौरान दुल्हन के चचेरे भाई से बारातियों का विवाद हो गया। जिसे लेकर घराती व बराती पक्ष एक दूसरे पर ईंट पत्थर व लाठी-डंडा लेकर हमला बोल दिए। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाठी भांज कर बवाल कर रहे लोगों को खदेड़ दिया। मारपीट के चलते शादी की रस्म भी रूक गई। बाद में बुजुर्गो के समझाने-बुझाने पर देर रात विवाह का कार्यक्रम संपन्न कराया गया। पुलिस ने गांव के तीन लोगों को हिरासत में भी लिया है। किसी भी पक्ष ने थाने पर तहरीर नहीं दिया है। सुलह-समझौते में दोनों पक्ष जुटा हुआ है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)