आजमगढ़: विरोधियों ने ढहाई प्रशासन द्वारा बनाई दीवार

Youth India Times
By -
0


फरिहा चौकी के फत्तनपुर का मामला, पुलिस ने चार को गिरफ्तार किया

आजमगढ़। जिले के एक गांव में नायब तहसीलदार के आदेश पर एक बनी एक दीवार को दूसरे पक्ष द्वारा ढहा दिया गया है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार, निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौकी क्षेत्र के फत्तनपुर गांव निवासी अनीश पुत्र चुन्ने, जुहैर पुत्र यावर हुसैन और गजराज यादव के बीच जमीन का विवाद वर्षों से चल रहा था। जिस पर एक महीना पूर्व नायब तहसीलदार निजामाबाद के आदेश पर बाउंड्रीवाल का निर्माण हुआ था।
गुरुवार को इसी दीवार को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और देर रात गजराज यादव के साथ काफी संख्या में पहुंचे लोगों ने सैकड़ों फीट लंबी दीवार को गिरा दिया। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने असलहे से एक राउंड फायरिंग भी की। मामला दो समुदाय का होने के कारण पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। आनन-फानन प्रभारी निरीक्षक निजामाबाद यादवेंद्र पांडेय, फरिहा चौकी इंचार्ज राजेंद्र प्रसाद सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने उपद्रवियों को खदेड़ा तब जाकर मामला शांत हुआ। पुलिस ने मौके से प्रदुम्न यादव, गजराज यादव सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया और साथ लेकर चली गई। प्रभारी निरीक्षक निजामाबाद यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि पूरे मामले में गजराज व प्रदुम्न सहित चार लोग नामजद हैं। चारों आरोपियों को संबंधित धाराओं में जेल भेजा जा रहा है, फायरिंग होने की सूचना गलत है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)