आजमगढ़: महंगाई पर आस्था दिखी भारी, जमकर हुई धनतेरस पर खरीदारी

Youth India Times
By -
0

बर्तन और आभूषणों की दुकानों पर उमड़ी भीड़
पूरे दिन शहर में लगा रहा जाम
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। दीपावली पर्व से पूर्व धनत्रयोदशी (धनतेरस) के अवसर पर धातु निर्मित सामान खरीदने की परंपरा का निर्वाह होते देख यह कहा जा सकता है कि महंगाई पर आस्था भारी रही। इस अवसर पर लोगों ने जमकर खरीदारी की। खरीददारों की भीड़ के चलते शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में जाम की स्थिति बनी रही। इलेक्ट्रानिक सामान एवं वाहनों की भी लोगों ने जमकर खरीददारी की।
जिले में मंगलवार को धनतेरस पर्व के अवसर से पहले ही सोशल मीडिया एव अन्य समाचार माध्यमों से खरीददारी के लिए निकाले गए शुभ मुहूर्त की जानकारी पाकर आस्थावान लोग दोपहर में खरीददारी के लिए घर से निकले। वहीं तमाम लोग बाजार खुलते ही भीड़ से बचने के लिए जरूरत के सामान खरीदते नजर आए। ग्राहकों की भीड़ को देखते हुए दुकानदार भी एक दिन पूर्व पूरी तैयारी कर चुके थे। ग्राहकों को लुभाने के लिए तमाम व्यवसायी आकर्षक उपहार योजना का भी प्रचार-प्रसार किए थे, जिसका असर प्रतिष्ठानों पर देखने को मिला। कोरोना संक्रमण काल के बाद इस बार धनतेरस के अवसर पर पूर्व की अपेक्षा कुछ ज्यादा ही भीड़ बाजारों में देखने को मिली। सर्वाधिक भीड़ इलेक्ट्रानिक सामान, बर्तन, प्लास्टिक के सामान, वाहनों के शोरूम तथा पूजन सामग्री की दुकानों पर देखने को मिली। इस बार सामानों के दामों में भी भारी वृद्धि देखने को मिली। सामानों के दामों में हुई वृद्धि का कोई असर आस्था के पर्व पर देखने को नहीं मिला। इस बार दीपावली पर्व पर साफ-सफाई में प्रयुक्त होने वाले झाड़ू की बिक्री सर्वाधिक दिखी। बाजार में कोई ऐसा व्यक्ति नजर नहीं आया जिसके हाथ में झाड़ू न दिखाई दे। इस संबंध में पूछे जाने पर सामान की खरीदारी निकले एक बुजुर्ग ने कहा कि यह सब मीडिया की देन है। घर से निकलने से पूर्व ही गृहलक्ष्मी द्वारा झाड़ू खरीदने के लिए विशेष निर्देश दिए गए थे, जिसका लोग अनुपालन कर रहे हैं। हालांकि महंगाई से कराह रही जनता पर आस्था भारी नजर आई। धनाढ्य वर्ग की बातें छोड़ें मध्यम वर्ग के लोग इस अवसर पर जमकर खरीदारी किए। वहीं मजदूर पेशे से जुड़े लोगों ने भी सामानों की छोटी खरीदारी कर धनतेरस पर्व का कोरम पूरा किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)