आजमगढ़: पहली बैठक में दिखा नवागत बीडीओ का तेवर

Youth India Times
By -
0

कहा रजिस्टर पर अंकित कर फिल्ड में निकलें कर्मचारी
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। पिछले कई माह से रिक्त रहे फूलपुर विकास खंड अधिकारी का पदभार संभालते ही नवागत बीडीओ को तेवर दिखने लगा है। बीते तीन नवंबर को चार्ज लेने के बाद नवागत बीडीओ संतोष कुमार यादव ने सोमवार को ब्लाक मुख्यालय के क्षेत्र पंचायत सभागार में समस्त कार्यालय स्टाफ, फिल्ड स्टाफ, पंचायत मित्रों व तकनीकी सहायकों के साथ पहली बैठक की।
इस दौरान सभी से परिचय प्राप्त कर खण्ड विकास अधिकारी ने ग्राम पचायत व ग्राम विकास अधिकारियों को कार्यालय अवधि में सुबह 10 बजे तक हर हाल में उपस्थित होकर उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर बनाने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि उपस्थिति हस्ताक्षर के बाद किस ग्राम पचायत में किस कार्य हेतु जा रहे हैं रजिस्टर में अंकित किया जाय। उन्होंने विकास कार्याे की भी समीक्षा कर प्रगति रिपोर्ट देखा। खण्ड विकास अधिकारी ने सख्त निर्देश दिया कि शासन के मंशानुसार संचालित योजनाओं पर शत-प्रतिशत कार्य सम्पादित कराया जाय, इसमें शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। मनरेगा के सम्बंध में उन्होंने ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में विकास कार्य चलते रहना चाहिए। मनरेगा कार्डधारकों को 100 दिन का कार्य दिया जाए। कराए जा रहे विकास कार्यों की रिपोर्ट दस दिन में प्रस्तुत किया जाए। फर्जी और अनिमितता की शिकायत किसी भी दशा में नहीं होनी चाहिए। प्रधानमंत्री आवास योजना के अधूरे कार्य दस दिनों के अन्दर पूर्ण कराया जाय। साथ ही आवास प्रतीक्षा सूची का सत्यापन किया जाय। चयन प्रक्रिया का मापदंड में किसी प्रकार की शिथिलता और लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोग कार्यवाही के लिए तैयार रहेंगे। बीडीओ ने क्षेत्र के समस्त पंचायत भवनों का कार्य 15 दिनों के भीतर पूर्ण करा ग्राम पंचायत अधिकारी, समूह सखी को वहां कार्य शुरू करने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि फील्ड स्तरीय कर्मचारी अपनी उपस्थिति पंचायत भवन पर दर्ज कराएंगे। खण्ड विकास अधिकारी के सख्त तेवर की चर्चा बैठक से निकलते ही कर्मचारियों के बीच शुरू हो गयी। बैठक में स्थापना लिपिक संतोष सिंह, लेखाकार अरविंद अस्थाना, एडीओ आईएसवी जयप्रकाश उपाध्याय व प्रमोद कुमार यादव, एडीओ पंचायत बाबूराम यादव, रहमतुल्लाह खां, संजय सिह सहित दर्जनों तकनीकी सहायक, ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारी तथा पंचायत मित्र उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)