आजमगढ़: बाढ़ पीड़ितों को आवंटित जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा

Youth India Times
By -
0

आपदा प्रभावित ग्रामीणों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कब्जा दिलाने की मांग की
रिपोर्ट-दिनेश कुमार पाण्डेय
आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के उत्तर घाघरा के कटान से विस्थापित हुए महुला गढ़वाल बांध के उत्तर देवारा खास राजा गांव निवासी 61 किसानों को अभी तक पट्टे की जमीन नहीं मिली है। घांघरा के कटान से विस्थापित हुए लोग दूसरे के घरों में रह कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं।
बता दें कि 2019-20 में घाघरा की कटान से कुल 61 किसान भूमिहीन हुए, जो विस्थापित होकर अन्य जगहों पर जीवन यापन कर रहे हैं। आज सगड़ी तहसील पहुंचकर उप जिलाधिकारी को अपनी समस्याओं से अवगत कराने के लिए नायब तहसीलदार मयंक मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा कि हम पीड़ित परिवार को स्थानीय लेखपाल द्वारा आवास के लिए जमीन आवंटित किया गया। जिसका सीमांकन भी किया गया, लेकिन अभी तक कब्जा नहीं दिया गया। उस जमीन पर दबंगों गोलबंद लोग कब्जा किए हुए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान ग्राम प्रधान पति राम सिंह यादव द्वारा हमें कब्जा लेने से रोका जा रहा है और प्रताड़ित भी किया जा रहा है।
इस अवसर पर भीम यादव, गब्बर यादव, निवास पटेल, गिरजा सिंह, राम सकल पटेल, रामानंद यादव, हरिश्चंद्र पटेल, जयराम पटेल, विजय, जय किशन सिंह, मुंशी लाल पटेल, प्रदीप यादव, लाल बहादुर, विश्वनाथ पटेल, राजेंद्र यादव, फूलमती देवी ,बेनिया देवी, संजू यादव, गुलाब, विमल पटेल, झिनक, देवनारायण ,अयोध्या, दयाराम पटेल आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)