आजमगढ़: कानून के शिकंजे में फंसा हत्या की साजिश रचने वाला दरोगा

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। रानी की सराय थाना क्षेत्र में गुरुवार को गिरफ्तार किए गए भाड़े के तीन हत्यारों से हुई पूछताछ के बाद पुलिस ने हत्या की साजिश रचने वाले दरोगा को शुक्रवार की रात गिरफ्तार कर लिया।
गौरतलब है कि रानी की सराय क्षेत्र के अल्लीपुर ग्राम निवासी अखिलेश यादव गोंडा जिले में पुलिस उप निरीक्षक पद पर तैनात है। बीते वर्ष उसके भाई की रंजिशन हत्या कर दी गई थी। इस मामले में नामजद किए गए आरोपी गिरफ्तार किए गए थे। उनके खिलाफ पुलिस ने गिरोहबंद अधिनियम के तहत कार्रवाई की थी। हाल ही में एक आरोपी जमानत पर जेल से छूटकर बाहर आया है। भाई के हत्या का बदला लेने के लिए दरोगा अखिलेश यादव ने गोंडा जनपद के रहने वाले तीन पेशेवर अपराधियों को जेल से छूटे दुश्मन की हत्या की सुपारी दी थी। पेशगी के तौर पर भाड़े के हत्यारों को 20 हजार रुपए के साथ ही जिस व्यक्ति की हत्या करनी थी उसकी फोटो भी मुहैया कराई गई थी। गुरुवार को जिले में पहुंचे तीनों पेशेवर अपराधी अल्लीपुर गांव के पास डीहबाबा स्थान पर अपने मंसूबे को अंजाम देने की फिराक में मौजूद थे। इसकी सूचना जरिए मुखबीर पुलिस को मिली और तीनों को दबोच लिया गया। पकड़े गए अपराधियों में दीनानाथ यादव, डफली यादव तथा देवेंद्रनाथ यादव गोंडा जिले के नवाबगंज थाना अंतर्गत तुलसीपुर माझा गांव के निवासी बताए गए। इन अपराधियों के कब्जे से पुलिस ने तमंचा, अपाचे बाइक व नकदी बरामद किया था। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस को बताया कि गोंडा जिले में तैनात दरोगा अखिलेश यादव अपने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए उनके साथ जिले में आए थे। इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों के साथ ही हत्या की साजिश रचने वाले दरोगा के खिलाफ भी मामला दर्ज किया। शुक्रवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि साजिशकर्ता दरोगा अखिलेश यादव क्षेत्र के शंकरपुर चेक पोस्ट पर मौजूद है। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए रात करीब 12 बजे बताए गए स्थान पर दबिश देकर साजिश रचने के आरोपी दरोगा को भी गिरफ्तार कर लिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)