आजमगढ़ : जिले के युवक की विदेश में मौत, शव के इंतजार में परिवार

Youth India Times
By -
0


अंतिम संस्कार के लिए लगाई केंद्र सरकार से गुहार
कौशांबी सांसद व वन मंत्री ने दिया भरोसा
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला'
आज़मगढ़। गरीबी झेल रहे परिवार क पीड़ा दूर करने के लिए कुछ समय पूर्व खाड़ी देश कमाने गये युवक की हालत बिगड़ने पर उसे वहीं अस्पताल में भर्ती कराया गया। चार माह तक चले उपचार के बावजूद बीते दिनों उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिवार पर मानो वज्रपात हुआ और सभी को गहरा सदमा लगा। परिजन अब हिंदू रिति-रिवाज से मृतक का अंतिम संस्कार करने के लिए हर चौखट का दरवाजा खटखटाने को मजबूर हैं। इसके लिए पीड़ित परिवार ने राज्य व केंद्र सरकार से भी गुहार लगाया है। हांलाकि कौशांबी के सांसद विनोद सोनकर एवं प्रदेश सरकार के मंत्री दारा सिंह चौहान ने परिजनों को मदद का भरोसा दिलाया है। मेंहनगर थाना क्षेत्र के सेर्रा गांव निवासी 45 वर्षीय सुरेंद्र चौहान यूएई के शारजाह स्थित नीजी कंपनी में कारपेंटर का कार्य करता था। विगत 11 मई को सुरेंद्र चौहान की हालत अचानक गंभीर हुई और उसे वहां के अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसकी सूचना कंपनी के कर्मचारियों द्वारा फोन से परिजनों को दी गई। सुरेंद्र के परिजन दुबई में रहने वाले रिश्तेदार को इस संबंध में अवगत कराए। रिश्तेदार ने पता कर बताया कि हास्पिटल में भर्ती तो कर लिया गया लेकिन सही ढंग से उनका इलाज नहीं हो रहा है। जानकारी पाकर परिजन चिंतित रहने लगे। आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वहां कोई नहीं जा सका। इसी बीच अचानक अस्पताल प्रशासन की ओर से परिवार वालों को सुरेंद्र के मौत की जानकारी फोन द्वारा दी गई और बताया गया कि शव को फ्रीजर में रखा गया है। समाचार सुनते ही परिवार में गम का पहाड़ टूट पड़ा। पत्नी पुष्पा देवी किसी तरह कौशांबी लोकसभा क्षेत्र के सांसद विनोद सोनकर व प्रदेश के वन मंत्री दारा सिंह चौहान से मिल कर पति के शव को विदेश से लाने की गुहार लगाई। उक्त दोनों जनप्रतिनिधियों ने भारत सरकार को पत्र भेजा है कि मृतक का शव विदेश से लाया जाए, जिससे परिवार हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार कर सके। मृतक सुरेंद्र चौहान परिवार में इकलौता कमाने वाला था। परिवार में बुजुर्ग माता दुलारी देवी, पत्नी पुष्पा देवी, चार पुत्रियां बेबी, रिंकी, पिंकी, शांति व एक पुत्र अंकित बताए गए हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)