आजमगढ़: सीडीओ ने चार अधिकारियों का रोका वेतन

Youth India Times
By -
0

जनसुनवाई कार्यक्रम के निरीक्षण के दौरान मिले थे अनुपस्थित
आजमगढ़। फरियादियों की पीड़ा सुन उनके वादों को निस्तारित करने के लिए प्रातः 10 से 11 बजे तक अपने कार्यालय में उपस्थित होकर जन सुनवाई करने का आदेश केवल कागजों पर नजर आ रहा है। शासन के निर्देश पर प्रत्येक कार्य दिवस पर होने वाली जनसुनवाई कार्यक्रम का निरीक्षण करने सोमवार को निकले मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला अपने कक्ष में अनुपस्थित मिले चार अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है। सीडीओ श्री शुक्ला ने इन अधिकारियों से तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश देते हुए उनके वेतन आहरण पर रोक लगा दी है। इस कार्रवाई की जद में आने वाले अधिकारियों में उपायुक्त स्वरोजगार मिथिलेश कुमार तिवारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आरडी राम एवं राजेश कुमार तथा अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग जेएन श्रीवास्तव शामिल हैं। सीडीओ द्वारा की गई इस कार्रवाई से संबंधित विभागों में हड़कंप मचा हुआ है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)