आजमगढ़: ग्राम प्रधानों को परिचयात्मक प्रशिक्षण सम्पन्न, दिया गया प्रमाण पत्र

Youth India Times
By -
0

ग्राम पंचायत के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ दें-डीपीआरओ
आजमगढ़, 09 अक्टूबर। खण्ड विकास क्षेत्र सठियांव के सभागार में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का एक दिवसीय अनावासीय परिचयात्मक प्रशिक्षण के बाद डीपीआरओ ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे द्वारा किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधानों से आह्वान किया की प्रधान ही ग्राम पंचायतों की विकास की दूरी हैं उनका दायित्व बनता है कि ग्राम पंचायत के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ दें। सहायक विकास अधिकारी (पं) सुनील मिश्रा एवं समस्त मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित थे। कोविड-19 महामारी के प्रोटोकॉल की व्यवस्था के अंतर्गत सामाजिक दूरी, सैनीटाइज़र व मास्क का प्रयोग किया। प्रतिभागियों को सदर्भ साहित्य एवं प्रशिक्षण सामग्री वितरित की गयी।
प्रथम सत्र में मास्टर ट्रेनर ज्ञानमती यादव ने ग्राम पंचायत विकास योजना द्वितीय सत्र में डॉ. दीपक सिंह ने पी.एफ़.एम.एस की तकनीकी जानकारी, ई-ग्राम स्वराज एवं पंचायत पुरस्कारों पर विस्तृत जानकारी दी। सत्र के उपरान्त प्रतिभागियो कों “प्रतिभाग प्रमाण पत्र” से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दीपक सिंह वरिष्ठ फैकल्टी एवं सह प्रबंधक ने किया। प्रशिक्षण में सचिव मनोज कुमार सिंह, राम सिंह, प्रधान सलमान आलम, राजू, दीपक कुमार, गुड्डू कुमार, जमाल अहमद सहित अन्य लोग शामिल रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)