आजमगढ़: पूजा कमेटियों का तेवर देख बैकफुट पर आया तहसील प्रशासन

Youth India Times
By -
0

नवागत एसडीएम ने गलती सुधार का दिया आश्वासन
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। फूलपुर तहसील क्षेत्र में बीते दिनों दशहरा, दुर्गापूजा, भरतमिलाप, मूर्ति विसर्जन, श्रीराम राज्याभिषेक जैसे सारे महत्वपूर्ण कार्यक्रम शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होने के बाद तहसील प्रशासन द्वारा सभी पूजा कमेटियों के सदस्यों को शांतिभंग की आशंका में पाबंद करते हुए जमानत के लिए नोटिस थमा दी गई। इस कार्रवाई से पूरे कस्बे में प्रशासन के इस कृत्य पर रोष व्याप्त हो गया। आनन-फानन पूजा समितियों के साथ व्यापार मंडल , भारत रक्षा दल, विद्यार्थी परिषद, सहित संभ्रांत लोगों की एक बैठक बुलाई गई। जिसमें निर्णय लेते हुए शनिवार को फूलपुर के नवागत एसडीएम ज्ञानचंद गुप्ता के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन के माध्यम से यह मांग की गई कि उक्त त्योहार को सकुशल संपन्न होने के बाद भी जनभावनाओं को उकसाने के लिए स्थानीय प्रशासन ने अविवेकशील कार्य किया है। तहसील प्रशासन द्वारा भेजी गई नोटिस में कई किशोरवय बच्चों सहित संभ्रांत व्यापारियों के ऊपर शांति भंग का मुकदमा उपजिलाधिकारी न्यायालय द्वारा पंजीकृत करते हुए एक लाख मुचलके पर जमानत की बात कही गई है । वहीं नोटिस जारी करने के तिथि में छेड़छाड़ करते हुए नोटिस को बीते 29 अक्टूबर को प्रमुख पूजा समितियों को पुलिस द्वारा दी गई। इस संबंध में राकेश विश्वकर्मा, अजय जयसवाल, सुरेश मौर्य, राजेश मोदनवाल आदि का कहना है कि योगी सरकार को हिंदू जनमानस में बदनाम करने की नियत से इस तरह का कृत्य प्रशासनिक स्तर पर किया गया है। जिसका हम सभी नगरवासी, पूजा समिति व क्षेत्रीय संगठन विरोध करते हैं। काली पट्टी बांधकर एसडीएम के कार्यालय पहुंचे लोगों ने एसडीएम ज्ञानचंद गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। इस संबंध में नवागत एसडीएम ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि यह एक रूटीन व्यवस्था है और यदि इसमें कुछ त्रुटियां हुई हैं तो मैं इसका पूर्णतया निस्तारण कर दूंगा। किसी को भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। ज्ञापन सौंपने वालों में संतोष जायसवाल, ओंकार नाथ, अजय, राममिलन, मनोज, तेजस्वी, रविकिशन प्रजापति, बाबल गौड़, सोनू ,धर्मेंद्र ,निहाल, अजय सेठ ,विमल गुप्ता, रोहन, अभिषेक, विनोद, पवन, विशाल, प्रदीप, सरवन, पंकज, मनोज, गुड्डू मोदनवाल, प्रिंस पांडेय, नंदकिशोर, कुंदन, अंगद सोनकर, चंदन आदि लोग शामिल रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)