आजमगढ़: एसपी का तेवर देख चैतन्य हुई खाकी, पकड़े गए सात वांछित

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। नवागत एसपी अनुराग आर्य को जिले का पदभार ग्रहण करते ही पुलिस महकमा चैतन्य नजर आने लगा। पुलिस अधीक्षक का तेवर भांप पुलिस वांछितों की धर-पकड़ के लिए जीतोड़ प्रयास में जुट गई है।नतीजा कि शनिवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने सात वांछित अभियुक्तों को धर दबोचा।
मेहनाजपुर पुलिस ने छेड़खानी व मारपीट के मामले में आरोपित स्थानीय मऊपरासिन ग्राम निवासी चंन्द्रभान उर्फ चिंटू पुत्र इंद्रेश चौहान को शनिवार की सुबह जमुखा मोड़ से गिरफ्तार किया। महराजगंज पुलिस ने एक्साइज एक्ट में वांछित देवारा जदीद (नेता नगरी) ग्राम निवासी रामू निषाद पुत्र रामाज्ञा को उसके घर से पकड़ा। अतरौलिया पुलिस ने अपहरण के मामले में वांछित आकाश यादव पुत्र सभाजीत यादव को क्षेत्र के मड़ोही गांव स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया। पवई थाने की पुलिस ने स्थानीय बाजार स्थित आटो स्टैंड से पाक्सो एक्ट में वांछित स्थानीय रामनगर ग्राम निवासी प्रदीप पुत्र रामप्रकाश को तथा रामपुर खुर्द ग्राम निवासी राजेंद्र पुत्र बच्चूलाल को उसके घर दबिश देकर गिरफ्तार किया। कप्तानगंज पुलिस ने भी पाक्सो एक्ट में वांछित काशीपुर ग्राम निवासी अभियुक्त राणाप्रताप राय पुत्र रामचंद्र राय को उसके घर से पकड़ा।इसी तरह सिधारी थाने की पुलिस ने 17 वर्षीय किशोरी को बहला- फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में वांछित विजेंद्र कुमार पुत्र जितेंद्र निवासी ग्राम शाहगढ़ को नरौली तिराहे से अगवा किशोरी के साथ अपनी गिरफ्त में लिया। पुलिस की कार्यशैली में आए अचानक बदलाव को देख न्याय के लिए थाने का चक्कर लगाने वाले फरियादी भी हैरान हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)