आजमगढ़: भय मुक्त समाज से यूपी बन रहा है उत्तम प्रदेश-आनंद दुबे

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आनंद दुबे शनिवार को आजमगढ़ जनपद पहुंचे ।जहां संगठन से बैठक करने के बाद वह शहर के एक होटल में जिले के पत्रकारों से रूबरू हुए, इस दौरान उन्होंने मीडिया कर्मियों को सम्मानित करते हुए अंगवस्त्रम और माल्यार्पण कर उनसे वार्ता शुरू की ।अपनी वार्ता के दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए आनंद दुबे का कहना था कि वर्तमान समय में प्रदेश की सरकार द्वारा एक के बाद एक लगातार सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं और लोगों के दिलों से अपराधियों का डर गायब हो रहा है ।वही गोरखपुर की घटना को काफी दुखद बताते हुए उनका कहना था कि प्रदेश सरकार की पूरी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं और मुख्यमंत्री जी द्वारा जिस तरह से पीड़ित परिवार जो जो मांगे थी उन्हें पूरी की गई है या अपने आप से दर्शाता है कि माननीय मुख्यमंत्री जी किस तरह से उन लोगों के साथ जुड़े हुए हैं। उनका कहना था कि आज उत्तर प्रदेश निवेश वाला उत्तर प्रदेश बन रहा है। अपराध मुक्त उत्तर प्रदेश बन रहा है समृद्ध उत्तर प्रदेश बन रहा है। जहां अपराधियों का खौफ नहीं है लोग बेखौफ होकर जीवन जी रहे हैं। यही वजह है कि आज उत्तर प्रदेश में दुनिया भर से व्यापारी उत्तर प्रदेश में निवेश करना चाह रहे हैं। जिसका प्रमाण है सैमसंग का डिस्प्ले यूनिट उत्तर प्रदेश में आया और तमाम चीजें उत्तर प्रदेश में चल रही हैं। सरकार ने डिफेंस कॉरिडोर बनाने का काम किया है ,अभी तक उत्तर प्रदेश में तमंचे बना करते थे जो समाज को डराने का काम किया करते थे आज हम देश की सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश में अत्याधुनिक हथियार बनाने जा रहे हैं। कभी उत्तर प्रदेश अंधकार में डूबा रहता था सिर्फ चंद जिलों को 24 घंटे बिजली मिलती थी, बाकी जिलों को 5 घंटे 6 घंटे बिजली मिला करती थी, आज उत्तर प्रदेश में गांवों में 18 घंटे तहसीलों में 22 घंटे और जिला मुख्यालय पर 24 घंटे बिजली दी जा रही है। इसके अलावा किसानों की फसलों की भी अच्छी खरीद हो रही है और 72 घंटे के अंदर उसका भुगतान किया जा रहा है। इसके अलावा आज उत्तर प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर में लगातार काम कर रहे हैं नोएडा में फिल्म सिटी बन रही है इसके अलावा 5 -5 एक्सप्रेसवे बनाए जा रहे हैं। कानपुर और आगरा में मेट्रो का काम लगभग लगभग पूरा हो चुका है इसके अलावा हमने उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को काफी ऊंचाई पर पहुंचाने का काम किया है। व्यापार के मामले में उत्तरप्रदेश दूसरे नंबर पर है और देश के अंदर उत्तर प्रदेश दूसरे नंबर की अर्थव्यवस्था वाला प्रदेश है ।समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने 10 साल में केवल 3 लाख सरकारी नौकरियां दी, हमारी सरकार साडे 4 साल में 4रू30 लाख सरकारी नौकरियां दी हैं। इसके अलावा आने वाले समय में युवाओं के लिए और भी भर्तियां आ रही हैं ।कुल मिलाकर हमने हर मोर्चे पर बेहतर काम किया है। हमने धार्मिक क्षेत्र में भी शानदार काम किया है अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, बनारस में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बन रहा है, मथुरा में भव्य रंगोत्सव किया गया। इसके अलावा सामाजिक रूप से हमने मां बहन बेटियों को शौचालय प्रदान किया है ।इस तरह के तमाम कार्य हुए हैं। और इसी के आधार पर भारतीय जनता पार्टी आने वाले चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल करेगी और इसीलिए दूसरी विपक्षी पार्टियां जो चुनावी पक्षी है जो वोट यात्रा पर निकलते हैं और चुनाव के समय इक्षाधारी हिंदू बनकर धार्मिक यात्राओं पर निकलते हैं ऐसे लोगों को जवाब जनता देगी। जो लोग यह कहा करते थे कि राम मंदिर की जगह अस्पताल और यूनिवर्सिटी बना दो वह आज राम मंदिर पर जाकर अपना सिर झुका रहे हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)