गोवंश तस्करी के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-अशोक जायसवाल
बलिया। देवरिया जनपद के मईल थाना पुलिस ने दो गोवंश के तस्करी के आरोपियों को बलिया जनपद के उभांव पुलिस की मदद से रविवार को बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन के समीप स्थित जलाशय के पास से गिरफ्तार कर लिया। उभांव पुलिस ने उक्त दोनों आरोपियों का मेडिकल मुआयने के बाद उन्हें मईल पुलिस को सौंप दिया।
घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि सुल्तानपुर जिले से एक ट्रक पर 26 गोवंशों को लादकर वध के लिए बिहार ले जाया जा रहा था। ट्रक के देवरिया जनपद के मईल थाना क्षेत्र में पहुंचते ही उक्त थाना के पुलिस के जवानों ने उनकी घेराबंदी कर चार आरोपियों को दबोच लिया वहीं दो आरोपी वहां से भाग निकले। मईल पुलिस के जवान रेल लाइन होते हुए उनका पीछा करते हुए उभांव थाना क्षेत्र के बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन के समीप पहुंच गए। इसी दौरान पुलिस से बचने के लिए उक्त दोनों आरोपी नगर के जीएमएएम इंटर कॉलेज व रेलवे लाइन के मध्य स्थित जलकुंभी से भरे जलाशय में कूदकर छिप गए। पुलिस ने जलाशय को चारों तरफ से घेर लिया तथा इससे उभांव पुलिस को भी अवगत करा दिया। पुलिस और नागरिकों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद दोनों आरोपियों को जलाशय से बाहर निकाल कर हिरासत में ले लिया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के नसीरपुर निवासी मुनीष पुत्र नूर नयन और अहरौला थाना क्षेत्र के सूफीगंज निवासी इरशाद के रूप में की गई। उभांव थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी मइल पुलिस के वारंटी थे इसलिए उनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेडिकल मुआयना के बाद मईल पुलिस को सौंप दिया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)