आजमगढ़: बिलरियागंज में पुलिस व पशु तस्करों में मुठभेड़, दो गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

आरोपियों के कब्जे से बाइक व तमंचा बरामद
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। दीदारगंज थाना क्षेत्र में शनिवार की रात पुलिस व गोमांस कारोबारियों के बीच मुठभेड़ के दूसरे ही दिन बिलरियागंज क्षेत्र में रविवार की भोर पुलिस व पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बाइक सवार दो पशु तस्कर गिरफ्तार किए गए। उनके कब्जे से पुलिस ने तमंचा व कारतूस बरामद किया है।
बिलरियागंज क्षेत्र में होने वाली पशु तस्करी की घटनाओं से परेशान पुलिस पशु तस्करों को दबोचने के लिए रणनीति बनाई। इसी के तहत रविवार की भोर में रात्रि गश्त पर निकले थाना प्रभारी बिलरियागंज धर्मेंद्र कुमार सिंह व उनकी टीम से क्षेत्र के शेखूपुर पुलिया के समीप बाइक सवार पशु तस्करों से सामना हो गया। पुलिस देख पशु तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। किसी तरह घेरेबंदी कर बाइक सवार दोनों पशु तस्करों को दबोच लिया गया। उनके कब्जे से पुलिस ने 303 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद किया है। पकड़े गए पशु तस्करों ने पूछताछ के दौरान बताया कि रात्रि के समय पिकअप वाहन पर गोवंश लादकर बिहार ले जाया जाता है। पशु लदे वाहनों को सुरक्षित जनपद की सीमा पार कराने के लिए वह रास्ते में पुलिस गश्त की रेकी करते हैं। पकड़े गए आरोपियों में कमरुद्दीन व नूरआलम पुत्रगण अब्दुल जब्बार महाराजगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के निवासी बताए गए हैं। गिरफ्तार किए गए पशु तस्करों से बरामद बाइक के इंजन व चेचिस नंबर में भिन्नता पाई गई है। वाहन के बारे में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। दोनों के खिलाफ हत्या प्रयास सहित अन्य धाराओं में विधिक कार्रवाई की गई है।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)