सस्ते गल्ले की दुकान का आवंटन रद्द कर नया आवंटन करने की मांग

Youth India Times
By -
0

ग्राम प्रधान ने उपजिलाधिकारी को सौंपा शिकायती पत्र
रिपोर्ट-अशोक जायसवाल
बलिया। जनपद के सीयर ब्लाक के रौसरा ग्राम पंचायत की प्रधान ने उपजिलाधिकारी सर्वेश यादव को एक शिकायती पत्र देकर गांव के एक सस्ते गल्ले की दुकान का आवंटन रद्द कर नया आवंटन करने की मांग की है।
उपजिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में ग्राम पंचायत रौसरा की प्रधान अनीता सिंह ने लिखा है कि प्रार्थीनी ब्लाक सीयर जनपद बलिया की प्रधान हूं। हमारे ग्राम सभा मे मोहन राम उचित दर विक्रेता केंद्र -रौसरा के विरुद्ध वितरण की शिकायत कार्ड धारकों द्वारा किया गया था। जिस पर नियमानुसार जांच हुई तथा कार्ड धारकों के बयान के आधार पर मोहन राम की दुकान निलम्बित कर दिया गया। बाद में पुनः अन्य 120 कार्ड धारकों व उनके प्रतिनिधि ने अपना हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र तथा 20 कार्ड धारकों ने कोटेदार द्वारा खाद्यान्न वितरण में अनियमितता एवं अपशब्दों का प्रयोग करने के सम्बंध में भी शपथ पत्र दिया है। प्रधान का आरोप है कि खाद्यान्न वितरण में अनियमितता के चलते उक्त उचित दर विक्रेता की दुकान तीन-चार बार निलम्बित हो चुकी है परंतु अपने प्रभाव व सुविधा शुल्क देकर वह अपनी दुकान पुनः बहाल करा चुका है। प्रधान ने उसका कार्य, व्यवहार, आचरण एवं वितरण व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाते हुए उक्त दुकान का आवंटन रद्द कर पुनः उसका नए सिरे से आवंटन की मांग की है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)