आजमगढ़: अरूण कुमार सिंह ने पीजीटी परीक्षा में हासिल किया प्रदेश में पहला स्थान

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। जनपद के बूढ़नपुर तहसील के भीलमपुर छपरा गांव के निवासी अरुण कुमार सिंह पुत्र रविंद्र नाथ सिंह ने माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड प्रयागराज द्वारा आयोजित 2021 पीजीटी परीक्षा में प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। अरुण के चयन से उनके पैतृक गांव एवं शुभचिंतकों में हर्ष व्याप्त है और उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
अरुण के बड़े भाई पत्रकार एवं दिवंगत राजनेता स्व. अमर सिंह के करीबी वीरभद्र प्रताप सिंह ने अपने अनुज की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए मिष्ठान वितरण किया। अरुण कुमार की शिक्षा क्षेत्र के ही इंटर कॉलेज कप्तानगंज से हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट करने के बाद बीएससी की पढ़ाई शिब्ली नेशनल पीजी कॉलेज आजमगढ़ से हुई। एमएससी वनस्पति विज्ञान में वह बीएचयू के रैंकर रहे तत्पश्चात ठ.म्क की पढ़ाई महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी से की। मौजूदा समय में वह आकाश कोचिंग गोरखपुर में वनस्पति विज्ञान के प्रवक्ता हैं। अभी हाल में ही उन्होंने माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड प्रयागराज की टीजीटी परीक्षा में प्रदेश में 21वीं रैंक हासिल किया है। ज्ञातव्य की अरुण कुमार के पिता एवं दादा भी शिक्षक रहे हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)