उपजिलाधिकारी की अगुवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों का रेडिमेड मिठाईयों के विरुद्ध अभियान शुरू

Youth India Times
By -
0

एक मिठाई की गोदाम से खाद्य तेल सहित लिए चार मिठाईयों के नमूने
रिपोर्ट-अशोक जायसवाल
बलिया। उपजिलाधिकारी बिल्थरारोड की अगुवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकार द्वय द्वारा एक मिष्ठान भंडार के गोदाम पर छापेमारी कर वहां से तीन मिठाईयों व एक रिफाइन खाद्य तेल का नमूना लिया गया। खाद्य अधिकारियों की छापेमारी से नगर में संचालित रेडिमेड मिठाई की दुकानों का शटर धड़ा धड़ बंद हो गए। छापेमारी टीम के वापस जाने के बाद अन्य दुकानदारों ने राहत की सांस ली।
गुरुवार को दीपावली के नजदीक आते ही एक बार फिर से मिठाई की दुकानों पर छापेमारी शुरू हो गई। उपजिलाधिकारी सर्वेश यादव रेडिमेड मिठाई पर रोकथाम के लिए बिल्थरारोड नपं के विशाल टाकीज के समीप स्थित गोपाल मिष्ठान भंडार के गोदाम पर जा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को इसकी सूचना दी तथा वहीं लगभग डेढ़ घंटे तक जमे रहे। काफी देर बाद भी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के न पहुंचने पर एसडीएम अन्य तहसीलकर्मियों को निगरानी में लगाकर किसी कार्यवश वहां से चले गये। काफी देर बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वय नरेन्द्र कुमार गिरि व चंद्र प्रकाश यादव उक्त दुकान पर पहुंचे। उनके आने की सूचना पर एसडीएम भी पुनः वहां पहुंच गए तथा उक्त गोदाम में बने बर्फी, लड्डू, मिल्क केक व रिफाइन खाद्य तेल का नमूना जांच के लिए इकठ्ठा कर लिया। उधर रेडिमेड मिठाई के विरुद्ध चल रहे अभियान की जानकारी के बाद नगर की अधिकांश मिठाई की दुकानों के शटर गिर गए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)