आजमगढ़: अटेवा की पदयात्रा के ध्वजवाहक होंगे गुलाब

Youth India Times
By -
0

जिला मुख्यालय पर होने वाले विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे हजारों कर्मचारी व शिक्षक
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। पुरानी पेंशन की बहाली एवं सरकारी संस्थानों के निजीकरण के विरोध में कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के बैनर तले शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर निकाली जाने वाली पदयात्रा में जिले के हजारों शिक्षक व कर्मचारी शामिल होंगे इस विरोध प्रदर्शन में सफाई कर्मचारी संघ के गुलाब चौरसिया कार्यक्रम के ध्वजवाहक होंगे।
जिला मुख्यालय पर अटेवा पेंशन बचाओ के तत्वावधान में होने वाले विरोध प्रदर्शन के संबंध में आयोजित तैयारी बैठक में समन्वय समिति के संयोजक कर्मचारी नेता गिरीश चतुर्वेदी ने जिला मुख्यालय पर होने वाली पदयात्रा में शिक्षकों एवं कर्मचारियों से अधिक से अधिक संख्या में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है। कर्मचारियों को संबोधित करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए करो या मरो जैसा संघर्ष होना चाहिए। इसके लिए सभी संगठनों को एक मंच पर आकर विरोध प्रदर्शन को सफल बनाना होगा। तैयारी बैठक में कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के प्रांतीय संगठन मंत्री रमाकांत सिंह, जिला मंत्री प्रवीण राय, ग्राम विकास विभाग के अध्यक्ष वीके सिंह, ग्रामीण कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सीपी यादव, मंत्री नवीन चतुर्वेदी, मीडिया प्रभारी गुलाब चौरसिया, पंचायत विभाग के आत्मानाथ तिवारी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ के झिनकू यादव, शिक्षक नेता श्याममोहन सिंह, दिनेश चौहान, जयप्रकाश यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)