आजमगढ़ में आफत बन बरसी बारिश

Youth India Times
By -
0

डीएम ने 6 मैरिज हॉलों को किया अधिगृहित, राहत शिविर बनाए जाएंगे
आजमगढ़। आजमगढ़ जिले में एक बार फिर से हुई आफत की बारिश ने जन-जीवन अस्तव्यस्त कर दिया है। जिले में सितंबर के दूसरे हफ्ते की बारिश के बाद हुए जलभराव से जनता अभी उबर भी नहीं पाई कि शुक्रवार सुबह से जारी बारिश ने जनता को मुसीबत में डाल दिया। बाढ़ की संभावना को देखते हुए और विगत कई दिनों से पानी में डूबे लोगों के लिए डीएम द्वारा छह मैरिज हालों को अधिगृहित किया गया है। इनमें राहत शिविर बनाए जाएंगे। डीएम राजेश कुमार ने बताया कि जनपद में लगातार बारिश हो रही है अभी मंगलवार तक बारिश होने की संभावना है। तमसा नदी का जलस्तर विगत कई दिनों तक बारिश न होने के कारण एक से डेढ़ फीट तक नीचे हो गया था जो एक बार फिर से बढ़ गया है। ऐसे में शहर के निचले इलाकों में लोग विगत 15 दिनों से पहले से डूबे हुए हैं। जो पानी निकाला गया था वह एक बार फिर से पानी में डूब गया है।
लोगों की परेशानी को देखते हुए छह मैरेज हॉलों केे राहत शिविर बनाने के लिए अधिगृहित किया गया है। जिसमें देवम मैरिज हाल करतालपुर, चौधरी गेस्ट हाउस, बंधन टेंट हाउस आराजीबाग, शाकुंतलम मैरिज हॉल करतालपुर, पंचशील बाटिका एलवल और वसुंधरालय दलालघाट को अधिगृहित किया गया है। सभी मुहल्लों में सभासदों की टीम बनाई गई है। उन्हें यह निर्देशित किया गया है वह मुहल्ले में घूम-घूमकर लोगों से पूछें अगर कोई अपने घर को छोड़कर यहां आना चाहता है तो उसे वहां शिफ्ट किया जाएगा। उनके रहने खाने की व्यवस्था की जिम्मेदारी एडीएम वित्त एवं राजस्व को सौंपी गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)