आजमगढ़: ननिहाल से लापता मासूम का शव बरामद

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। पवई थाना क्षेत्र के शहदुल्लाहपुर गांव स्थित अपने ननिहाल से दो दिन पूर्व लापता हुए चार वर्षीय बालक का शव शनिवार की सुबह घर से कुछ दूरी पर स्थित नाली से बरामद किया गया। इस घटना को लेकर क्षेत्र में हलचल मची हुई है। साथ ही लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं।
पवई क्षेत्र के शहदुल्लाहपुर निवासी अब्दुल मन्नान अपनी पुत्री नसरा परवीन की शादी जौनपुर जिले के खुटहन थाना अंतर्गत गुलरा गांव में की है। इकलौती संतान होने के कारण नसरा परवीन अपने चार वर्षीय पुत्र अकदश के साथ मायके में रहती थी। उसका पति प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों के बाबत दिल्ली रहता है। बताते हैं कि मासूम अकदश बीते गुरुवार को घर के पास खेलते समय अचानक लापता हो गया। लापता बच्चे की तलाश की गई लेकिन पता न चलने पर उसके नाना अब्दुल मन्नान ने पवई थाने में नाती के अपहरण की आशंका जताते हुए गुमशुदगी दर्ज कराया। पुत्र के लापता होने की जानकारी पाकर दिल्ली में रह रहा उसका पिता भी अपनी ससुराल पहुंच गया। लोग अपने स्तर से लापता बालक की तलाश कर रहे थे। शनिवार की सुबह गांव के बच्चे स्कूल जाते समय रास्ते में स्थित नाली में बालक का शव देख इसकी जानकारी गांव वालों को दिए। मौके पर पहुंचे लोगों ने मृत बालक की शिनाख्त लापता रहे अकदश के रूप में की। शव मिलने की जानकारी पाकर मुकामी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। घटना की छानबीन की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)