300 से अधिक आईएएस और पीसीएस अफसरों के तबादले

Youth India Times
By -
0


14 आईएएस, 60 से अधिक वरिष्ठ पीसीएस व विशेष सचिव स्तर के अधिकारी और 225 के करीब उपजिलाधिकारी शामि

प्रदेश के 10 जिलों में नए जिलाधिकारी बनाए गए
लखनऊ। विधानसभा चुनाव से पहले 300 से अधिक ब्यूरोक्रेट के तबादले किए गए हैं। इसमें 14 आईएएस, 60 से अधिक वरिष्ठ पीसीएस यानी एडीएम व विशेष सचिव स्तर के अधिकारी और 225 के करीब उपजिलाधिकारी हैं। प्रदेश के 10 जिलों में नए डीएम बनाए गए हैं। नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने पहले की तरह इन तबादलों को भी सार्वजनिक नहीं किया है। ये वे अधिकारी हैं जिनके एक ही जिले में तीन साल पूरे हो गए हैं।
आईएएस अफसरों में अनुज कुमार झा डीएम अयोध्या से प्रतीक्षारत, नीतीश कुमार डीएम बरेली से डीएम अयोध्या, सत्येंद्र कुमार डीएम महोबा से डीएम महराजगंज, संजय कुमार सिंह विशेष सचिव नियुक्ति कार्मिक से डीएम फर्रुखाबाद बनाए गए हैं। उज्ज्वल कुमार डीएम महराजगंज से प्रतीक्षारत, मानवेंद्र सिंह डीएम फर्रुखाबाद से डीएम बरेली, रविंद्र कुमार डीएम बुलंदशहर से डीएम झांसी, चंद्र प्रकाश सिंह डीएम कासगंज से डीएम बुलंदशहर, हर्षिता माथुर उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण बुलंदशहर से डीएम कासगंज बनाई गई हैं।
मनोज कुमार विशेष सचिव पर्यटन से डीएम महोबा, नेहा प्रकाश विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा से डीएम श्रावस्ती, टीके शीबू डीएम श्रावस्ती से डीएम सोनभद्र, आंद्रा वामसी डीएम झांसी से प्रतीक्षारत, अभिषेक सिंह डीएम सोनभद्र से प्रतीक्षा में रखे गए हैं। इसके अलावा एडीएम और विशेष सचिव स्तर के 60 से अधिक पीसीएस और उप जिलाधिकारी स्तर के करीब 225 के करीब पीसीएस अफसरों को तबादले किए गए हैं। स्थानांतरित होने वाले अधिकारियों को 31 अक्तूबर से पहले नई तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करना होगा। नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग इसकी जानकारी निर्वाचन आयोग को देगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)