आजमगढ़: 12 घंटे में 21 सेंमी बढ़ा घाघरा का जलस्तर

Youth India Times
By -
0

रास्तों पर चल रहीं नावें, फसलों को जबरदस्त नुकसान
आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के देवारा में बहने वाली घाघरा नदी इस वर्ष के अपने अधिकतम जलस्तर पर पहुंच गई है। बनबसा बैराज से पानी छोड़े जाने से नदी उफान पर हैं। शनिवार को एक लाख 22 हजार क्यूसेक पानी नदी में छोड़ा गया था। जिससे नदी के जलस्तर में और वृद्धि होने लगी है। बीते 12 घंटे में नदी का जलस्तर 21 सेंटीमीटर बढ़ा है । इस साल के बाढ़ में नदी अधिकतम 71.21 मीटर के जलस्तर पर रहा। करीब 20 दिन से नदी का जलस्तर गिर गया था। बाढ़ पीड़ित राहत महसूस कर रहे थे। पहाड़ी क्षेत्रों में हुई मूसलाधार बारिश व डैम से पानी छोड़ने जाने के बाद दूसरी बार देवारा क्षेत्र के लोग बाढ़ से प्रभावित हो रहे हैं । नदी का जलस्तर रविवार की सुबह 71.20 मीटर हो गया। जिससे यहां पर एक माह पहले की स्थिति हो गई । फसलें पानी में डूब गई, रास्तों पर पानी होने से लोग नाव से आवागमन करते हैं । लगातार बढ़ रहे जलस्तर से प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों को अलर्ट किया है। बे मौसम बाढ़ से देवारा क्षेत्र के लोगो की मुश्किलें बढ़ रही हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)