आजमगढ़: फर्जी चेक देकर व्यवसायी को लगाया हजारों का चूना

Youth India Times
By -
0

पीड़ित दुकानदार ने भी थाने में तहरीर
रिपोर्ट-सर्वेश पाण्डेय
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश सरकार का बोर्ड लगे वाहन से आए व्यक्ति ने खुद को अधिकारी बताते हुए परिवार में शादी की बात कहकर किराना व्यवसायी से 58 हजार रुपए का सामान पैक कराया। इसके बाद उसने अपने नाम से जारी बैंक चेक पर भुगतान राशि अंकित कर व्यवसायी को थमाया और चलता बना। तीसरे दिन जब व्यवसायी ने भुगतान के लिए चेक को बैंक में लगाया तो चेक बाउंस होने की जानकारी पाते ही उसके चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगीं। इस संबंध में पीड़ित ने बिलरियागंज थाने में जालसाजी का आरोप लगाते हुए अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। मामला बिलरियागंज कस्बे का बताया गया है।
बिलरियागंज कस्बे के कासिमगंज इलाके में किराने का व्यवसाय करने वाले शिवम मद्धेशिया बीते 19 सितंबर को अपने प्रतिष्ठान पर मौजूद थे। दोपहर में उनके प्रतिष्ठान पर उत्तर प्रदेश सरकार का बोर्ड लगा टाटा सफारी वाहन रुका। वाहन से उतरा व्यक्ति व्यवसाई के प्रतिष्ठान पर पहुंचा और खुद को सदर क्षेत्र का एसडीओ बताते हुए कहा कि मेरे परिवार में वैवाहिक कार्यक्रम है। जिसके लिए सामान की जरूरत है और उसने सामान की सूची व्यवसायी को थमा दिया। अनजान व्यक्ति का हाव-भाव देखने के बाद व्यवसायी उसकी बातों में आ गया। उसने अपने कर्मचारियों से सामान पैक करने का निर्देश दिया। सामान पैक होने के बाद व्यवसायी ने जब 58000 का हिसाब अधिकारी बने व्यक्ति से बताया तो उसने चेक के माध्यम से भुगतान करने की बात कही। इसके बाद उसने अमित कुमार के नाम से जारी स्टेट बैंक के चेक पर भुगतान राशि दर्ज कर व्यवसायी को थमा दिया। साथ ही उसने अपना फोन नंबर भी व्यवसायी को बताया। पैक किए गए सामान को अपने वाहन में रखवाने के बाद उक्त व्यक्ति निकल गया। इस घटना के तीसरे दिन 22 सितंबर को व्यवसायी शिवम मद्धेशिया जब भुगतान के लिए बैंक चेक लेकर स्थानीय बैंक पहुंचे तो उन्हें चेक के बाउंस होने की जानकारी दी गई। इसके बाद तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। इस घटना की जानकारी के बाद कस्बे में इस तरह से की गई जालसाजी की चर्चा जोरों पर है। बुधवार को पीड़ित ने इस संबंध में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ स्थानीय थाने में तहरीर दी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)