आजमगढ़: साइलेंसर से निकल रही थी गोली की आवाज, पुलिस ने काटा चालान

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक यातायात सुधीर जायसवाल के निर्देश पर सोमवार को यातायात पुलिस ने नगर क्षेत्र में अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों की खोज खबर ली। पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिल में मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर गोली की आवाज से दहशत का माहौल बनाने वाले सात लोगों को कानून का पाठ पढ़ाते हुए उनका चालान काटा। यातायात पुलिस प्रभारी कौशल कुमार पाठक के नेतृत्व में नगर के विभिन्न चैराहों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से जन जागरूकता अभियान के तहत लोगों को यातायात नियमों से संबंधित आवश्यक जानकारी से अवगत कराया गया। इस दौरान यातायात पुलिस द्वारा बगैर हेलमेट लगाए बाइक का संचालन करने तथा सीटबेल्ट न लगाकर चारपहिया वाहन चलाने वाले लोगों को कड़ी चेतावनी देते हुए नियमों की अवहेलना करने के आरोप में 65 लोगों का चालान काटा गया। अभियान में उपनिरीक्षक धनंजय शर्मा व संतोष कुमार सिंह सहित अन्य यातायात पुलिसकर्मी शामिल रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)