आजमगढ़: सोते रहे घर वाले, लाखों के जेवर व सामान गायब

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र के महुआरी गांव रविवार की रात को एक मकान के अंदर घुसे चोरों ने घर में रखा 1 लाख नगदी के सहित लाखों रुपये के कीमती जेवर व अन्य सामान चोरी कर ले गए। सोमवार की सुबह परिजनों को घटना की जानकारी हुई। घटना से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। 
जानकारी के अनुसार महुआरी गांव निवासी पन्नालाल धरिकार अपने बेटा के साथ रोजी रोटी के लिए दिल्ली में रहकर नौकरी करते हैं। घर पर पन्नालाल की पत्नी मुन्नी देवी वह उनकी बहू ही सिर्फ रहती हैं। मुन्नी देवी का कहना है कि गर्मी के चलते वह अपनी बहू के साथ रविवार की रात को मकान के छत पर सो रही थी। रात में चोर छत के रास्ते से घर के अंदर घुस गए। चोरों ने आलमारी व बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखा 1 लाख रुपये नगदी के अलावा सास व बहू के लाखों रुपये के कीमती सोने-चांदी के जेवर, कपड़ा समेत अन्य कीमती सामान उठा ले गए। सोमवार की सुबह घटना की जानकारी लोगों को तब हुई जब सास बहू सोकर छत से नीचे आए। घर के अंदर सामानों को बिखरा व रुपए जेवर गायब देख सन्न रह गए। उनके शोर मचाने पर गांव के लोग भी आ गए। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची बरदह थाने की पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। मुन्नी देवी ने चोरी हुए आभूषणों की कीमत पांच लाख से अधिक का होना बताया है। ग्रामीणों के निशानदेही पर पुलिस ने तीन लोगों को पकड़कर थाने ले गई। जहां पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)