आजमगढ़: चलती रोडवेज बस में लगी आग

Youth India Times
By -
0

चालक की सूझबूझ से बची यात्रियों की जान
आजमगढ़। आजमगढ़ से वाराणसी जा रही रोडवेज बस में शार्ट सर्किट से लगी आग के बाद भगदड़ मच गई। यात्री शोर मचाना शुरू कर दिए। चालक द्वारा इमरजेंसी ब्रेक लेकर बस को सड़क के किनारे रोककर यात्रियों को यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला और आग को बुझाया। इस घटना में किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ। तत्पश्चात दूसरी बस के जरिए यात्रियों को उनके गन्तव्य के लिए रवाना कर दिया गया।
रविवार को सुबह रोडवेज की बस आजमगढ़ से वाराणसी की तरफ जा रही थी। बजरंग नगर बाजार के पास बस पहुंची थी। तभी बस में धुंआ निकलने लगा। बस के इंजन में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। बस से धुंआ निकलते देख चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लेकर बस को रोक दिया। बस से धुंआ निकलने की जानकारी होते ही यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। चालक ने तत्परता दिखाते हुए यात्रियों को बाहर निकाला। जिससे किसी तरह के जान माल का खतरा नहीं हुआ। चालक अमित पांडेय की तत्परता से जनहानि होने से बच गई। बस में 32 यात्री सवार थे। सूचना पर पहुंचे बजरंग नगर चौकी इंचार्ज जितेंद्र बहादुर सिंह ने लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया। इसके बाद बस के यात्रियों को दूसरी बस से वाराणसी भेजा गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)