आजमगढ़: सरकारी धन गबन का आरोपी सचिव गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की सुबह साधन सहकारी समिति पर भेजे गए उर्वरक को बेचकर सवा लाख रुपए से ज्यादा सरकारी धनराशि का गबन करने के आरोपी सचिव को गिरफ्तार कर लिया।
जिले में तैनात अपर जिला सहकारी अधिकारी मनोज कुमार यादव ने सरकारी धन के गबन का आरोप लगाते हुए क्षेत्र में स्थित साधन सहकारी समिति के सचिव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप है कि समिति के तत्कालीन सचिव विनोद कुमार पुत्र चतुरी प्रसाद ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत क्षेत्र में स्थित साधन सहकारी समिति पर भेजे गए उर्वरक को बेचकर एक लाख 33 हजार 154 रुपये का गबन कर लिया है। फूलपुर कोतवाली में आरोपी सचिव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू हुई। आरोप सत्य पाए जाने पर इंस्पेक्टर क्राइम अवधेश कुमार अवस्थी ने सहयोगियों के साथ मंगलवार की सुबह क्षेत्र के शेखपुर पिपरी गांव स्थित आरोपी सचिव के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)