आजमगढ़: चोरी की दो बाइक बरामद, जालसाज भाईयों समेत तीन गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

वाहनों की हेराफेरी कर जिले में बेचने का करते थे कारोबार 
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। सिधारी थाने की पुलिस ने सोमवार की रात गाजियाबाद से खरीदे गए वाहनों की हेराफेरी कर कागजात और नंबरप्लेट बदलकर जनपद में बेचकर काली कमाई करने वाले जौनपुर निवासी दो जालसाज भाइयों को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है। वहीं निजामाबाद थाने की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।
सिधारी थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार पांडेय के अनुसार सोमवार की रात पुलिस नरौली तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को चोरी की बाइक के साथ शहर की ओर जा रहे दो युवकों के बारे में जानकारी मिली। रात करीब 10 बजे रेलवे स्टेशन की ओर से आ रहे बाइक सवार दो युवकों को रोका गया। उनके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद करते हुए उन्हें थाने लाया गया। पूछताछ के दौरान दोनों ने बाइक चोरी होने की बात कबूल करते हुए पुलिस को चैंकाने वाली बात बताई। उनका कहना है कि वह दोनों सगे भाई हैं और सूबे के गौतमबुद्ध नगर (गाजियाबाद) से चोरी के वाहनों की खरीद-फरोख्त कर जिले के सिधारी क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति को सौंप देते हैं। यहां वाहनों के कागजात व नंबर प्लेट बदलकर उन्हें जरूरतमंदों के हाथ बेच दिया जाता है। दोनों ने इस गोरखधंधे में शामिल तीसरे व्यक्ति का नाम व पता भी पुलिस को बताया जिसकी तलाश की जा रही है। पकड़े गए दोनों भाई मृत्युंजय एवं जयतुंजय पुत्रगण रमेश शुक्ल जौनपुर जिले के गौराबादशाहपुर थानांतर्गत उमरी गांव के निवासी बताए गए हैं। इसी क्रम में निजामाबाद थाने की पुलिस ने सोमवार की रात क्षेत्र के ग्राम बड़ागांव स्थित नहर पुलिया के समीप वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक को चोरी की बाइक के साथ पकड़ा। उसके कब्जे से सुपर स्प्लेंडर प्रो बाइक बरामद की गई है। गिरफ्तार किया गया ताहिर पुत्र एहतेशाम शहर के कोट किला मोहल्ले का निवासी बताया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)