पेट फाड़ते ही गायब हो गया बच्चा

Youth India Times
By -
0


महिला ने चिकित्सक पर लगाया बच्चा चोरी का आरोप 
थाने के समीप सैकड़ों की संख्या में महिलाओं किया चक्का जाम
दोहरीघाट (मऊ)। कस्बा निवासिनी एक महिला को प्राइवेट चिकित्सक ने पेट में बच्चा टेढ़ा बताकर उसका आपरेशन कर दिया तथा आपरेशन के बाद कहा कि पेट मे कोई बच्चा नही था यह सुनकर परिजन अवाक रह गये तथा थाने मे चिकित्सक के विरूद्ध बच्चा चोरी का आरोप लगाकर तहरीर दी तथा थाने का घेराव करने के बाद थाने के सामने ही चक्का जाम कर दिया और न्याय की मांग करने लगे। आधे घण्टे चले जाम को थानाध्यक्ष ने समझा बुझाकर समाप्त कराया। कस्बे के सदर बाजार निवासिनी पीड़िता की सास गीता देवी ने तहरीर देते हुए बताया कि मेरी अनिता साहनी पत्नी राजन साहनी बहु गर्भवती थी तथा उसके पेट मे दर्द हो रहा था मै उसे लेकर एक प्राइवेट नर्स के यहा गयी जहां पर नर्स ने दो इंजेक्शन दिया तथा कस्बे मे स्थिति जीवन धारा हास्पिटल जाने को कहा मैं अपने बहु को लेकर जब जीवन धारा अस्पताल पंहुची तो चिकित्सक घूरभारी चैहान ने कहा तुरंत आपरेशन करना पड़ेगा कुल पैंतीस हजार रूपये खर्च पड़ेगे मै पाच हजार रूपये जमा कर दी तथा चिकित्सक ने कहा कि जाओ अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट लेकर आओ मै घर से जब अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट लेकर गयी तो चिकित्सक ने कहा कि पेट मे बच्चा था ही नही यह सुनकर मै अवाक रह गयी तथा अपने परिजनो को सारी बाते बताई।वही इसके बाद परिजनो ने हास्पिटल मे कोहराम मचाते हुए चिकित्सक पर बच्चा चोरी का इल्जाम लगाते हुए सैकड़ों की संख्या मे सुबह नौ बजे थाने में धमक गये तथा डाक्टर की गिरफ्तारी की मांग करते हुए बच्चा अपना मागंने लगे ।लेकिन मुकदमा लिखने व कार्यवाही न होते देख पुलिस पर मामले को लीपापोती का आरोप लगाते हुये सैकड़ो महिलाओं ने थाने के समीप ही दिन मे करीब एक बजे चक्का जाम कर दिया। तभी थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कार्यवाही करने के आश्वासन व समझाने बुझाने पर जाम आधे घण्टे के बाद समाप्त हुआ। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि घटना की गम्भीरता से देखते हुए चिकित्सक घूरभारी चौहान को थाने मे पुछताछ के लिए बुलाया, जहां घुरबारी चैहान से पुलिस पूछताछ कर मामले को तह तक जाने के प्रयास में लगी रही।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)