आजमगढ़ : सुरक्षा घेरा काटकर अष्टधातु निर्मित राधा-कृष्ण की बहुमूल्य मूर्तियां चोरी

Youth India Times
By -
0

अजमतगढ़ कस्बे के ऐतिहासिक मंदिर में हुई चोरी की घटना से लोगों में आक्रोश 
फोरेंसिक एक्सपर्ट व डाग स्क्वायड टीम घटना की जांच में जुटी 
पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर हुई घटना से क्षेत्रवासी हैरान
रिपोर्ट—वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला'
आजमगढ़। जनपद के ऐतिहासिक अजमतगढ़ कस्बा स्थित सुविख्यात राधा-कृष्ण मंदिर में बने सुरक्षा घेरे को काटकर चोर गुरुवार की रात लगभग 40 किलो वजनी अष्टधातु निर्मित राधा-कृष्ण की बहुमूल्य मूर्तियां चुरा ले गए। शुक्रवार की सुबह घटना की जानकारी होते ही कस्बावासियों में आक्रोश फैल गया। पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर स्थित इस मंदिर में हुई चोरी की घटना से क्षेत्रवासी हैरान हैं। घटना की जांच के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट व डाग स्क्वायड टीम मौके पर बुलाई गई है। चोरी गई मूर्तियों की कीमत करोड़ों में आंकी गई है।
अजमतगढ़ कस्बे के निवासी एक प्रतिष्ठित व्यवसायी परिवार द्वारा लगभग 200 वर्ष पूर्व राधा-कृष्ण मंदिर की स्थापना की गई थी। मंदिर में अष्टधातु निर्मित राधा-कृष्ण की बेशकीमती प्रतिमाएं स्थापित की गई थी। कस्बे के राम वाटिका क्षेत्र में स्थित इस मंदिर में वर्ष 1962 में स्वर्ण निर्मित सिंहासन की चोरी हुई थी। इस घटना के बाद बहुमूल्य मूर्तियों के लिए लोहे से निर्मित सुरक्षा घेरा बनाया गया था। वर्तमान समय में मंदिर की देखभाल व पूजा अर्चना की जिम्मेदारी सुरेंद्र मौर्य संभाल रहे थे। गुरुवार की रात शयन आरती के बाद पुजारी मंदिर का कपाट बंद कर अपने निवास स्थान पर चले गए। गुरुवार की रात इन बहुमूल्य मूर्तियों पर नजर गड़ाए चोर कटर की मदद से लोहे के सुरक्षा घेरे को काटकर लगभग 40 किलो वजन की अष्टधातु निर्मित राधा कृष्ण की प्रतिमा चुरा ले गए। घटना की जानकारी शुक्रवार की सुबह पुजारी के मंदिर पहुंचने पर हुई। मूर्ति चोरी की जानकारी होते ही घटनास्थल पर हजारों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी सगड़ी महेंद्र शुक्ला व जीयनपुर कोतवाल जितेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंच गए। घटना की जांच के लिए जिला मुख्यालय से फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट तथा डाग स्क्वायड टीम बुलाई गई। पुलिस चोरों का पता लगाने के लिए कस्बे में नगर पंचायत प्रशासन व प्रतिष्ठानों पर लगाए गए सीसी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी थी। जीयनपुर कोतवाल जितेंद्र सिंह के अनुसार घटना के बाबत अभी तहरीर नहीं मिली है, फिलहाल जांच की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)