आजमगढ़: अश्विनी कुमार मिश्र का सहायक सांख्यिकी अधिकारी के पद पर हुआ चयन

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-सर्वेश पाण्डेय
आजमगढ़। बिलरियागंज क्षेत्र के भैसहा गांव निवासी अश्विनी कुमार मिश्र का चयन लोक सेवा आयोग 2020 की परीक्षा में सहायक सांख्यिकी अधिकारी के पद पर हुआ है। उनके चयन से गांव और क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल व्याप्त हो गया है। अश्विनी कुमार मिश्र हाईस्कूल और इंटरमीडिएट शिब्ली इंटर कालेज आजमगढ़ व स्नातक शिब्ली कालेज आजमगढ़, परास्नातक और एलएलबी की परीक्षा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, एलएलएम की परीक्षा दिल्ली विश्वविद्यालय और पीएचडी के लिए वही से अध्ययनरत है। लोक सेवा द्वारा आयोजित 2020 की परीक्षा में 26 पदों में 12वीं रैंक पाकर सहायक सांख्यिकी अधिकारी के पद पर चयन होने पर उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है। इनके पिता दिनेश मिश्र जो पेशे से अधिवक्ता हैं और माता एक कुशल गृहणी है। गांव और क्षेत्र के लोगों द्वारा बधाई देने के लिये घर पर तांता लगा हुआ है। इस मौके पर राकेश मिश्र, अशोक मिश्र, ताड़केश्वर मिश्र, आशुतोष मिश्र, संजीव मिश्र, रमेश मिश्र, दीपक मिश्र, पिंटु तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)