आजमगढ़ : गांव के सिवान में मिला युवक का शव हत्या की आशंका

Youth India Times
By -
0

रात में मोबाइल कॉल रिसीव कर घर से निकला था मृतक
रिपोर्ट-वेदप्रकाश सिंह 'लल्ला'
आजमगढ़। रात में भोजन से पूर्व मोबाइल फोन पर आई कॉल को रिसीव करने के बाद मां और दादी से थोड़ी देर में घर आने की बात कहकर निकले 18 वर्षीय युवक का शव शुक्रवार की सुबह गांव के सिवान में पड़ा मिला। परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताने पर मुकामी पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना की छानबीन के लिए डॉग स्क्वायड टीम को भी बुलाया गया लेकिन नतीजा शून्य रहा। घटना निजामाबाद थाना क्षेत्र के मिर्चा (त्रिमुहानी) गांव की बताई गई है।
निजामाबाद थाना क्षेत्र के मिर्चा ग्राम निवासी अनवर गुजरात प्रांत के अहमदाबाद शहर में काफी समय से रहते हैं। वर्तमान समय में उनका घर वालों से कोई वास्ता नहीं रह गया है। परिवार में अनवर की बुजुर्ग मां, पत्नी के साथ ही एक बेटी और एक बेटा रहते थे। अनवर के बेटी की शादी कुछ समय पूर्व हो चुकी है। परिवार की आजीविका चलाने के लिए अनवर का 18 वर्षीय इकलौता पुत्र आजम मुंबई में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था।इन दिनों वह अपने घर आया हुआ था और दो दिन बाद उसे काम के सिलसिले में हैदराबाद जाना था। बताते हैं कि गुरुवार की रात करीब 10 बजे आजम मां और दादी के साथ भोजन करने की तैयारी कर रहा था। तभी उसके मोबाइल फोन पर कॉल आई जिसे रिसीव करने के बाद वह परिजनों से थोड़ी देर बाद घर आने की बात कह कर निकल गया। देर रात तक परिजन उसका इंतजार करते रहे और फिर सो गए। सुबह गांव के बाहर सिवान में आजम का शव देखे जाने से क्षेत्र में हलचल मच गई। सूचना पाकर मां और दादी भी रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गईं। परिजनों ने आजम के हत्या की आशंका जताई। घटना की सूचना पाकर मुकामी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जानकारी के बाद पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर के साथ ही डाग स्क्वायड एवं फॉरेंसिक विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल पर खोजी कुतिया की मदद भी काम नहीं आ सकी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्राधिकारी स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)