64 इंस्पेक्टरों का गैर जनपद हुआ तबादला

Youth India Times
By -
0

आगरा। विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस महकमे में तबादला एक्सप्रेस चालू हो गई है। एडीजी स्थापना के निर्देश पर शुक्रवार को आइजी नवीन अरोरा ने रेंज में तैनात 64 इंस्पेक्टरों के गैर जनपद तबादले कर दिए। देर रात उन्होंने तबादला सूची जारी कर दी।
विधान सभा चुनाव 2022 को देखते हुए पिछले दिनों शासन ने आदेश दिया था कि एक जिले में तीन साल से तैनात सभी राजपत्रित अधिकारियों के स्थानांतरण किए जाएं। इसके लिए सूची तैयार करने को कहा गया था। इंस्पेक्टर राजपत्रित अधिकारियों में नहीं आते हैं। डीजीपी ऑफिस से तबादले के आदेश में इंस्पेक्टरों को भी शामिल किया गया। ताकि चुनाव में पुलिस के ऊपर कोई आरोप नहीं लगे। आईजी रेंज नवीन अरोरा ने आगरा, मथुरा, मैनपुरी और फिरोजाबाद में तीन-तीन साल से तैनात 64 इंस्पेक्टरों के स्थानांतरण गैर जनपद किए हैं। सबसे ज्यादा 30 इंस्पेक्टर आगरा से हटे हैं। दूसरे जनपदों से आगरा में फिलहाल 15 इंस्पेक्टर आ रहे हैं। रवानगी होते ही आगरा के प्रमुख थाना के प्रभारी बदल जाएंगे। सूची में सदर, सिकंदरा, ताजगंज, जगदीशपुरा, नाई की मंडी, रकाबगंज सहित कई थानों के प्रभारियों के नाम शामिल हैं।
इंस्पेक्टर सिकंदरा कमलेश सिंह का मैनपुरी, इंस्पेक्टर ताजगंज उदयवीर सिंह मलिक का फीरोजाबाद, इंस्पेक्टर जगदीशपुरा राजेश कुमार पांडेय का फीरोजाबाद, इंस्पेक्टर महिला थाना अलका ठाकुर का मथुरा, इंस्पेक्टर जगनेर का मैनपुरी, इंस्पेक्टर रकाबगंज राजेश्वर त्यागी का फीरोजाबाद, इंस्पेक्टर नाई की मंडी शाह नजर अहमद का मथुरा, इंस्पेक्टर सदर अजय कौशल का मथुरा, इंस्पेक्टर फतेहाबाद प्रदीप कुमार का मथुरा, इंस्पेक्टर बसई जगनेर कुशल पाल सिंह का मैनपुरी स्थानांतरण हुआ है।
मैनपुरी से इंस्पेक्टर देवेंद्र पाल सिंह, इंस्पेक्टर रमाशंकर यादव, इंस्पेक्टर जसवीर सिंह, इंस्पेक्टर ओमहरी बाजपेयी, इंस्पेक्टर पहुप सिंह, इंस्पेक्टर ग्रीश चंद्र तिवारी, मथुरा से इंस्पेक्टर सूरज प्रताप शर्मा, इंस्पेक्टर भीम सिंह जावला और इंस्पेक्टर रामपाल सिंह का आगरा स्थानांतरण हुआ है। इनके साथ ही इंस्पेक्टर धर्मेंद्र घहिया, इंस्पेक्टर विनोद कुमार, इंस्पेक्टर प्रमोद पंवार, फीरोजाबाद से इंस्पेक्टर सुनील कुमार तोमर, इंस्पेक्टर अनूप कुमार तिवारी, इंस्पेक्टर प्रवींद्र कुमार सिंह भी आगरा स्थानांतरित हुए हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)