आज़मगढ़ : सड़क दुर्घटनाओं में तीन मरे, दो घायल

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। जनपद में अलग-अलग जगह पर शनिवार की रात हुई सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि दो घायलों को आसपास के लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी है। अतरौलिया थाना क्षेत्र के रानीपुर के पास बाइक से ससुराल आ रहे युवक की स्वीफ्ट डिजायर कार से जोरदार टक्कर हो गई। इसमें गंभीर रूप से घायल युवक जिला अस्पताल आते वक्त रास्ते में ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। अंबेडकरनगर के बसखारी थाना क्षेत्र के भेड़िया भिदूर गांव निवासी रामप्रसाद पुत्र इंद्रजीत निषाद कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मुखलिसपुर गांव में बाइक से अपने ससुराल जा रहे थे। बाइक जैसे ही रानीपुर के पास पहुंची, तभी आजमगढ़ की तरफ से जा रही स्विफ्ट डिजायर कार में जोरदार टक्कर हो गई। इसमें गंभीर रूप से घायल रामप्रसाद की जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में मौत हो गई। मृतक पुत्र और दो पुत्री के पिता थे। उधर शहर कोतवाली की गोदाम घाटी स्थित पुल के सामने रविवार की सुबह सिधारी थाना क्षेत्र के मोहमदल्ला स्थित ननिहाल से बाइक से घर लौट रहे रौनापार थाना क्षेत्र के पारा गांव निवासी विवेक मौर्या पुत्र गुलाब चंद मौर्या की बाइक सामने से आ रही दूसरी बाइक सवार से जा टकराई। इसमें विवेक गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों की भीड़ जुटते देख दूसरा बाइक सवार फरार हो गया। विवेक को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन उनकी सांसे कमजोर पड़ गईं। मृतक इंटर का छात्र था। वह दो बहन और दो भाइयों में सबसे बड़े थे। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज के पास कस्बे के रहने वाले लहरी पुत्र स्व. कुन्नू शनिवार की शाम गाय के लिए चारा काट कर सड़क पार कर रहे थे कि अज्ञात वाहन ने धक्का लग गया और गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां कुछ ही देर बाद मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही स्वजन में कोहराम मच गया। कंधरापुर थाना क्षेत्र स्थित बाजार में शहर कोतवाली क्षेत्र के एल्बम मोहल्ला निवासी संजीव मौर्य पुत्र वासुदेव और सिधारी थाना क्षेत्र के जाफरपुर गांव निवासी संजय पुत्र बृजभान रिश्तेदारी में जा रहे थे कि सामने से आ रही दूसरी बाइक सवार ने टक्कर हो गई। इसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आसपास के लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)