आजमगढ़ : फेल हुआ कैफियत एक्सप्रेस का इंजन

Youth India Times
By -
0


उमस भरी गर्मी में यात्रियों के छूटे पसीने, 2 घंटे लेट हुई रवाना
आजमगढ़। कैफियत एक्सप्रेस से सफर करने वालों की शुरुआत की विलंबित हो गई। इंजन में तकनीकि खराबी के कारण आदर्श रेलवे स्टेशन से रवाना होने वाली वाली कैफियात एक्सप्रेस इंजन में तकनीकी खराबी के दो घंटे खड़ी रही। इस दौरान उमस भरी गर्मी में यात्री काफी परेशान रहे। आजमगढ़ से दिल्ली (02225) रोजाना चलने वाली मात्र कैफियत एक्सप्रेस प्रतिदिन की तरह दोपहर बाद साढ़े तीन बजे प्लेटफार्म नंबर एक पर लग गई। अपने निर्धारित समय 4.20 जाने का समय हुआ तो पता चला इंजन में तकनीकी खराब आ गई। स्टेशन मास्टर व अधीक्षक दान बहादुर सिंह इंजीनियर को बुलाकर उसे ठीक कराने में जुट गए। काफी मशक्कत के बाद तकनीकी फाल्ट को ठीक किया जा सका। इसके बाद लगभग 6.35 पर उसे रवाना किया गया। इस दौरान रेलवे अधिकारियों काफी परेशान दिखे। उधर यात्रियों का भी गर्मी के चलते काफी जलालत उठानी पड़ी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)