चौकी प्रभारी सहित पांच सिपाही को किया निलंबित

Youth India Times
By -
0

भूत-प्रेत के चक्कर में हुई वृद्ध की हत्या मामले में डीसीपी की गिरी गाज
वाराणसी। वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव में भूत-प्रेत के चक्कर में हुई मारपीट में वृद्ध ( राजेंद्र) की मौत मामले में चौकी प्रभारी समेत पांच सिपाहियों पर गाज गिरी है। वृद्ध की हत्या मामले में लापरवाही बरतने पर डीसीपी वरुणा विक्रांत वीर ने एक उप निरीक्षक सहित पांच सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। डीसीपी विक्रांत ने बताया कि उप निरीक्षक सूर्य प्रकाश, हेड कॉन्स्टेबल विजय भान, कॉन्स्टेबल रोहित, सोहन, राहुल और राहुल जायसवाल को निलंबित करते हुए इनके खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी गई है। आरोप है कि ये सभी पुलिसकर्मी शनिवार शाम विवाद की सूचना पर मौके पर पहुंचे थे लेकिन बिना किसी कारवाई के लौट आए थे।
राजेंद्र के परिजनों ने शिवपुर थाने की पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। बहू काजल का आरोप था कि शनिवार शाम को मारपीट की घटना पर पुलिस पहुंची थी लेकिन आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की। मारपीट की घटना को यदि पुलिस गंभीरता से ली होती तो ससुर की जान बच जाती। बता दें कि भवानीपुर गांव स्थित दलित बस्ती में रविवार सुबह दो भाइयों के परिवार के बीच भूत प्रेत के चक्कर में मारपीट हुई थी। लाठी-डंडे से मारपीट में घायल बड़े भाई राजेंद्र (60) की मौत हो गई थी। मृतक की पत्नी लक्ष्मीना की तहरीर पर किशन, संजय, महेंद्र, माला और मालती के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)