आजमगढ़: शहीद के बलिदान से प्रेरणा ले नौजवान-सुधीर सिंह

Youth India Times
By -
0

अमर शहीद कृष्ण कुमार की मनाई गई 28 वी शहीदी दिवस
-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
जहानागंज/आजमगढ़। देश की आन बान शान पर जीवन को कुर्बान करने वाले अमर शहीद कृष्ण कुमार के बलिदान से हर नौजवान को प्रेरणा लेते हुए देश के प्रति समर्पण का संकल्प लेना चाहिए, अमर शहीद कभी मरते नहीं बल्कि लोगों के दिलों में और इतिहास के पन्नों में सदा सदा के लिए अमर हो जाते हैं। उक्त बातें जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि कहीं वे सोमवार को मवेशी खाना पर स्थित अमर शहीद पार्क मे शहीद का 28 वा शहीदी दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा धन्य है वो माता पिता जिन्होंने ऐसे लाल को जन्म दिया, हम सबको शहीदों को याद करने के साथ-साथ उनके परिजनों को सदैव सम्मान देना चाहिए। 



भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने कहा देश की रक्षा का संकल्प ही शहीद के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने कहा कृष्ण कुमार हमारे परिवार का बच्चा था बचपन से ही देश के प्रति समर्पण की भावना उसके अंदर देखने को मिलती थी। समारोह में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राष्ट्रकुँवर सिंह, डॉक्टर आरपी राय ,भाजपा प्रवक्ता आननद दुबे, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह अरविंद जायसवाल लक्ष्मण लक्ष्मण मौर्य सहित अन्य वक्ताओं ने भी शहीदों की सहादत से प्रेरणा लेने की बात कही। सेना से सेवानिवृत्त अमर शहीद के छोटे भाई विजय कुमार सिंह उर्फ भक्कू ने आगतजनों के प्रति आभार प्रकट किया। माहौल उस समय गमगीन हो गया जब शहीद की पत्नी माया सिंह अपने पति के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करते समय मूर्ति से लिपट कर रोने लगी। उन्हें संभालने गया शहीद का इकलौता बेटा विवेक सिंह भी आपा खो बैठा और मां के साथ ही फफक कर रोने लगा। अमर शहीद की मूर्ति पर इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्रा, रविंदर राय, दिलीप मिश्रा, गुड्डू सिंह बोहना, झब्बू सिंह, अजय सिंह, बृजनाथ सिंह, विक्रांत सिंह रिशू, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता आनंद दुबे, ब्लॉक प्रमुख रमेश कनौजिया, अजय सिंह, विजय बहादुर सिंह, राजवीर सिंह, आनंद गुप्ता, ओमप्रकाश सिंह, रमेश सिंह शहीद की बेटी मीनू सिंह मोनिका सिंह अनुराग सिंह, शहीद के ससुर अभयनन्दन सिंह और साले डॉ अवधेश सिंह प्रदीप सिंह, शमशेर सिंह, विजय बहादुर सिंह, भोला सिंह, अभिमन्यु सिंह, पंकज सिंह, बबलू राम सहित अन्य लोगो ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किया अध्यक्षता ज्ञानेंद्र सिंह उर्फ ज्ञानू और संचालन शिक्षक नेता कमलेश राय ने किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)